15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट व्हीकल मिशन 2023 लॉन्च, स्कूली बच्चों के बनाए 150 सैटेलाइट भी उड़ान में शामिल

मार्टिन फाउंडेशन ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और स्पेस जोन इंडिया के साथ मिलकर एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट व्हीकल मिशन-2023 लॉन्च किया. इस मौके पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन भी मौजूद थीं.

मार्टिन फाउंडेशन ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और स्पेस जोन इंडिया के साथ मिलकर एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन-2023 लॉन्च किया. इस मौके पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन भी मौजूद थीं. इस मिशन की सबसे खास बात यह रही कि 20 स्टूडेंट्स को भी इस अभियान का हिस्सा बनने का मौका मिला. बता दें, स्कूली छात्रों की तरफ से बनाए गए तकरीब 150 सैटेलाइट को आज लॉन्च किया गया.

बच्चों ने तैयार किया डिजाइन: न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के विभिन्न हिस्सों से कक्षा छह से बारहवीं तक के करीब 5 हजार छात्रों ने 150 पीआईसीओ सैटेलाइट को डिजाइन और विकसित किया है. इन डिजाइन को भी लॉन्च किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मिशन ने चयनित छात्रों को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स के बारे में ज्यादा जानकार हैासिल करने का मौका दिया. गौरतलब है कि मार्टिन फाउंडेशन परियोजना के लिए कुल 85 फीसदी फंडिंग करता है.

बता दें, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट व्हीकल मिशन 2023 का रॉकेट लॉन्च प्रोजेक्ट तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के पट्टीपोलम गांव से लॉन्च किया गया. मिशन के लिए चयनित छात्रों को पहले वर्चुएल क्लास के जरिए उपग्रह प्रौद्योगिकी के बारे में विस्तार से समझाया गया. छात्रों के लिए कई व्यावहारिक सत्र भी आयोजित किए गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें