Kiran Bedi News : किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाया गया, तेलंगाना के राज्यपाल को अतिरिक्त प्रभार
पुडुचेरी की उपराज्यपाल (Lieutenant Governor ) डॉ किरण बेदी (Dr Kiran Bedi) को पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदराराजन (Dr Tamilisai Soundararajan) को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. यह जानकारी राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता की ओर से दिया गया है.
-
किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाया गया
-
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदराराजन (Dr Tamilisai Soundararajan) को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार
-
मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और किरण बेदी के बीच काफी लंबे समय से चल रहा था विवाद
पुडुचेरी की उपराज्यपाल (Lieutenant Governor ) डॉ किरण बेदी (Dr Kiran Bedi) को पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदराराजन (Dr Tamilisai Soundararajan) को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. यह जानकारी राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता की ओर से दिया गया है.
मालूम हो मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और किरण बेदी के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. नारायणसामी ने पिछले दिनों राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात भी थी.
Dr. Kiran Bedi removed as the Lieutenant Governor of Puducherry
Dr. Tamilisai Soundararajan, Governor of Telangana, given additional charge as Lieutenant Governor of Puducherry pic.twitter.com/pSOoIgcCJK
— ANI (@ANI) February 16, 2021
मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने रामनाथ कोविंद से पूर्व आईपीएस अधिकारी को वापस बुलाने का आग्रह किया था और कहा था कि वह ‘तुगलकी दरबार’ चला रही हैं. नारायणसामी ने आरोप लगाया था कि फ्रांसीसी शासन में भी हमारे साथ इस तरह का बुरा बर्ताव नहीं किया गया था. उन्होंने शिकायत की थी कि बेदी ‘निरंकुश’ हैं और प्रशासन में ‘हस्तक्षेप’ करती हैं. साथ में चुनी हुई सरकार के विभिन्न प्रस्तावों को ‘रोका’ हुआ है.
गौरतलब है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी बेदी मई 2016 में पुडुचेरी की उपराज्यपाल बनायी गयीं थी. लेकिन जब से उन्होंने उपराज्यपाल का पदभार संभाला था उसी समय से नारायणसामी के साथ उनके विवाद हो रहे थे. पिछले दिनों किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेतृत्व वाले सेक्युलर डेमोक्रेटिक अलायंस की तरफ से 16 फरवरी को बंद बुलाया था. हालांकि बाद उसे वापस ले लिया गया है.
Posted By – Arbind kumar mishra