राहुल गांधी को संसद से निकालने का वक्त आ गया, लोकसभा में बोले गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे

झारखंड के गोड्डा से लोकसभा के सदस्य डॉ निशिकांत दुबे ने यह भी कहा है कि राहुल गांधी ने अमेरिका और यूरोप को बुलाने का आह्वान करके देश की गरिमा को कम करने की कोशिश की है. इसलिए उन्हें सदन से बाहर निकालने का वक्त आ गया है.

By Mithilesh Jha | March 17, 2023 12:40 PM
an image

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद डॉ निशिकांत दुबे (Dr Nishikant Dubey) ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. सांसद डॉ दुबे ने राहुल गांधी को संसद से बाहर निकालने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी लगातार लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान करते हैं. इसलिए उनके खिलाफ विशेष समिति बनायी जानी चाहिए. इस पर राहुल गांधी ने कहा है कि वह भाजपा के आरोपों का जवाब देना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने देश की गरिमा कम करने की कोशिश की : निशिकांत दुबे

झारखंड के गोड्डा से लोकसभा के सदस्य डॉ निशिकांत दुबे ने यह भी कहा है कि राहुल गांधी ने अमेरिका और यूरोप को बुलाने का आह्वान करके देश की गरिमा को कम करने की कोशिश की है. इसलिए उन्हें सदन से बाहर निकालने का वक्त आ गया है. डॉ दुबे ने कहा कि राहुल की लोकसभा सदस्यता खत्म करने के लिए एक विशेष समिति बनायी जाए.

Also Read: गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के आवास पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, माता-पिता से मिलकर तेहरी का उठाया लुत्फ
विशेष समिति ने 11 सदस्यों की सदस्यता कर दी थी रद्द

डॉ दुबे ने कहा कि वर्ष 2005 में प्रश्न के बदले पैसे लेने के मामले में विशेष समिति बनायी गयी थी. समिति ने संसद की गरिमा को चोट पहुंचाने वाले 11 सदस्यों की सदस्यता को विशेष समिति ने खत्म कर दी थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी समिति के इस फैसले को ठहराया था.

राहुल गांधी पर तेज हो सकता है भाजपा का हमला

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने यूरोप-अमेरिका को बुलाने का आह्वान कर लगातार संसद और देश की गरिमा को तार-तार किया है. इसलिए उन्हें संसद से निकालने का वक्त आ गया है. बता दें कि 16 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 8 मंत्रियों के साथ संसद भवन में बैठक की. बैठक में राहुल गांधी के खिलाफ मामलो को आगे ले जाने पर चर्चा हुई. इसलिए माना जा रहा है कि राहुल गांधी और कांग्रेस को सदन से सड़क तक घेरने के लिए भाजपा का हमला तेज होगा.

Also Read: देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक! सांसद डॉ निशिकांत दुबे-उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री आमने-सामने
कैंब्रिज में राहुल गांधी के बयान पर मचा हुआ है बवाल

पिछले चार दिन से केरल के वायनाड से सांसद चुने गये राहुल गांधी पर भाजपा हमलावर है. ज्ञात हो कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिये गये बयानों पर हंगामा जारी है. आज भी लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर देना पड़ा. भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी अपने बयानों के लिए माफी मांगें, लेकिन राहुल और कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता.

भाजपा के आरोपों का जवाब देना चाहते हैं राहुल गांधी

विदेश से लौटने के बाद कांग्रेस के सीनियर लीडर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि वह भाजपा के आरोपों का सदन में जवाब देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि चार मंत्रियों ने संसद में उन पर गंभीर आरोप लगाये हैं. इसलिए उन्हें जवाब देने का मौका मिलना चाहिए. यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि वह सदन में बोल पायेंगे.

राहुल गांधी मेरी तरह साधारण सांसद : डॉ निशिकांत दुबे

उधर, डॉ निशिकांत दुबे ने कहा है कि लोकसभा के नियम व प्रक्रिया के तहत राहुल गांधी मेरी तरह एक साधारण सांसद हैं. राहुल गांधी न तो वे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के चेयरपर्सन हैं, न ही वे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं. इतना ही नहीं, वह विपक्ष के नेता या कांग्रेस पार्टी के सदन में नेता भी नहीं हैं.

Exit mobile version