profilePicture

डॉ निशिकांत दुबे का ममता बनर्जी की सांसद महुआ मोईत्रा पर डबल अटैक, कहा- दुबई दीदी

कैश फॉर क्वेरी (प्रश्न पूछने के लिए पैसे) मामले में एथिक्स कमेटी बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे से पूछताछ कर चुकी है. महुआ मोईत्रा को कमेटी ने 31 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया. लेकिन, महुआ ने 31 अक्टूबर को आने में असमर्थता जताई है.

By Mithilesh Jha | October 27, 2023 6:33 PM
an image

झारखंड में संताल परगना के गोड्डा लोकसभा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की फायरब्रांड सांसद महुआ मोईत्रा पर डबल अटैक किया है. उन्होंने महुआ को ‘दुबई दीदी’ से संबोधित करते हुए कहा है कि इन पर दुबई का ऐसा नशा छाया है कि मेरा (निशिकांत दुबे का) का नाम भी ‘दुबई’ कर दिया है. दरअसल, एथिक्स कमेटी के चेयरमैन को महुआ मोईत्रा ने एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद डॉ निशिकांत दुबे से क्रॉस एग्जामिनेशन यानी पूछताछ की अनुमति देने का आग्रह किया है. इस पत्र में महुआ मोईत्रा ने निशिकांत दुबे का नाम लिखते समय आरोपी श्री दुबे की बजाय श्री दुबई लिख दिया है. शुक्रवार को इसको लेकर भी डॉ दुबे ने महुआ मोईत्रा पर वार कर दिया. साथ ही कहा कि महुआ मोईत्रा गवाह से पूछताछ करना चाहतीं हैं, लेकिन नियम कहता है कि गवाहों को कोर्ट-कचहरी के चक्कर से दूर रखा जाना चाहिए.

Bengal Election 2021: Mamata Banerjee के चक्कर में मुश्किल में TMC MP Mahua Moitra | Prabhat Khabar

लोकसभा के नियम में है गवाह को सुरक्षा देने की व्यवस्था

डॉ निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ‘दुबई दीदी ने कुछ लोगों का क्रॉस एग्जामिनेशन करने की मांग की है. लोकसभा के नियमों खासकर कौल-शकधर किताब के पेज नंबर 246 में गवाहों को कोर्ट-कचहरी, हल्ला-गुल्ला से दूर रखने की बात कही गई है. उन्होंने आगे लिखा है कि खाता न बही, दुबई दीदी जो कहे, वही सही. डॉ दुबे ने कहा कि जवाब राष्ट्रीय सुरक्षा व भ्रष्टाचार का चाहिए, यहां तो अखाड़ा की तैयारी है.

डॉ निशिकांत दुबे ने एक और ट्वीट किया

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि आरोपी सांसद के ऊपर दुबई का इतना नशा है कि मेरा नाम भी एथिक्स कमेटी के चेयरमैन को लिखे पत्र में दुबई कर दिया है. मोहतरमा ने मेरा नाम दुबे से बदलकर अपने मानसिक स्थिति का वर्णन कर दिया है. हाय रे किस्मत?

Also Read: मोदी को बदनाम करने की साजिश? जानें क्या है निशिकांत दुबे और महुआ मोइत्रा मामला जिसपर कोर्ट में होगी सुनवाई

कैश फॉर क्वेरी मामले में शिकायतकर्ता से पूछताछ पूरी

कैश फॉर क्वेरी (प्रश्न पूछने के लिए पैसे) मामले में एथिक्स कमेटी शिकायतकर्ता बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे से पूछताछ कर चुकी है. महुआ मोईत्रा को कमेटी ने 31 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया. लेकिन, महुआ ने 31 अक्टूबर को आने में असमर्थता जताई है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में 4 नवंबर तक पहले से उनके कई कार्यक्रम तय हैं. इसलिए अभी वह कमेटी के सामने उपस्थित नहीं हो सकेंगी. उन्होंने कमेटी को लिखा है कि वह पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व करतीं हैं. बंगाल में दुर्गा पूजा बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. इस उत्सव की वजह से उनके पहले से कई कार्यक्रम तय हैं.

बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने लगाए हैं महुआ पर गंभीर आरोप

बता दें कि बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने महुआ मोईत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक शपथ पत्र में उसने कहा है कि संसद में सवाल पूछने के बदले में उन्होंने महुआ मोईत्रा को महंगे उपहार दिए. साथ ही उनके मकान का रिनोवेशन भी करवाया. महुआ ने एथिक्स कमेटी के पैनल से कहा है कि इस मामले में कोई फैसला आए, इसके पहले वह आरोप लगाने वाले बिजनेसमैन से कुछ सवाल पूछना चाहतीं हैं. इसका उन्हें मौका दिया जाना चाहिए.

Also Read: महुआ मोइत्रा ने पत्र भेजकर किया निशिकांत दुबे व देहाद्राई पर किया पलटवार, फोटो VIRAL करने का लगाया आरोप

Next Article

Exit mobile version