देश में बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दिया जायेगा, यह जानकारी नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप आॅफ इम्यूनाइजेशन के चेयरमैन डाॅ एनके अरोड़ा ने दी. डाॅ एनके अरोड़ा ने कहा कि वैसे बच्चे किसी बीमारी से पीड़ित हैं पहले उन्हें वैक्सीन दिया जायेगा.
We'll prioritise COVID19 vaccination for children with comorbidities so that we immediately immunise them & rest of children who are healthy can be immunised subsequently: Dr NK Arora, National Technical Advisory Group on Immunization (NTAGI) chief on vaccination for children pic.twitter.com/AyoGLvvvWB
— ANI (@ANI) October 3, 2021
बाद में उन बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होगा जो स्वस्थ हैं. गौरतलब है कि देश में 18 साल से कम उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन अभी शुरू नहीं हुआ है. कई वैक्सीन का ट्राॅयल चल रहा है,लेकिन अभी यह तय नहीं है कि वैक्सीनेशन कब से शुरू होगा.
Posted By : Rajneesh Anand