अब मेदांता अस्पताल में अपनी सेवा देंगे एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, जानें विस्तार से
AIIMS Delhi: उनकी नियुक्ति पर मेदांता के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ नरेश त्रेहन ने कहा, "डॉ रणदीप गुलेरिया जैसे वरिष्ठ चिकित्सक की नियुक्ति हमारी अत्यधिक कुशल और सम्मानित नैदानिक टीम का विस्तार करके हमेशा उच्चतम स्तर की नैदानिक देखभाल प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
AIIMS Delhi: मेदांता अस्पताल ने सोमवार को डॉ रणदीप गुलेरिया को इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल मेडिसिन एंड रेस्पिरेटरी एंड स्लीप मेडिसिन का अध्यक्ष और चिकित्सा शिक्षा निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की. एक आधिकारिक बयान में अस्पताल ने कहा कि डॉक्टर गुलेरिया को डॉक्टरों की अपनी टीम को और मजबूत करने के लिए नियुक्त किया गया है जो विश्व स्तरीय और समग्र स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते हैं.
‘हम डॉ. गुलेरिया का मेदांता परिवार में स्वागत करते हैं’
उनकी नियुक्ति पर मेदांता के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ नरेश त्रेहन ने कहा, “डॉ रणदीप गुलेरिया जैसे वरिष्ठ चिकित्सक की नियुक्ति हमारी अत्यधिक कुशल और सम्मानित नैदानिक टीम का विस्तार करके हमेशा उच्चतम स्तर की नैदानिक देखभाल प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. हमारी नैदानिक और शैक्षणिक क्षमताओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध, हम डॉ. गुलेरिया का मेदांता परिवार में स्वागत करते हैं.”
फेफड़ों के कैंसर, अस्थमा, जैसे कई क्षेत्र में अपने अग्रणी काम
गुलेरिया फेफड़ों के कैंसर, अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD), रेस्पिरेटरी मसल फंक्शन और स्लीप डिसऑर्डर के क्षेत्र में अपने अग्रणी काम के लिए जाने जाते हैं. प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय पत्रिकाओं में उनके 400 से अधिक प्रकाशन हैं और विभिन्न प्रमुख पुस्तकों में 49 अध्याय हैं. मेदांता में शामिल होने से पहले डॉ गुलेरिया एम्स, नई दिल्ली के निदेशक थे जहां उन्होंने तीन दशकों से अधिक समय तक संकाय के रूप में कार्य किया.
Also Read: S. Jaishankar: विदेश मंत्री ने की राहुल गांधी के बयान की निंदा, कहा- ‘अपने जवानों की आलोचना सही नहीं’
डॉ गुलेरिया एक उत्सुक शिक्षाविद और शोधकर्ता
उन्होंने 2011 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली में पल्मोनरी मेडिसिन एंड स्लीप डिसऑर्डर के एक समर्पित विभाग की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. डॉ गुलेरिया एक उत्सुक शिक्षाविद और शोधकर्ता हैं, जिन्होंने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC), शिमला से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और बाद में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ से जनरल मेडिसिन में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) और पल्मोनरी मेडिसिन में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) की पढ़ाई की.