डीआरडीओ की 2-डीजी दवा को लेकर डॉ रेड्डी ने दी अहम जानकारी, सोशल मीडिया पर बेचने के लिए किए जा रहे फर्जी दावे

Dr Reddy Releases Important Information Regarding Drug 2 Deoxy D Glucose कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम मानी जा रही स्वदेशी दवा 2-डीजी के बाजार में आने की खबर से लोगों के बीच उम्मीद जगी है. कोविड वैक्सीन के बाद इसे गेमचेंजर के तौर पर देखा जा रहा है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित कोरोना की दवा 2-डीजी (2-Deoxy-D-Glucose) को भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में संजीवनी के तौर देखा जा रहा है. इन सबके बीच, डॉ रेड्डी की ओर से इस दवा को लेकर कई अहम जानकारी शेयर की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2021 10:30 PM

Dr Reddy Releases Important Information Regarding Drug 2 Deoxy D Glucose कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम मानी जा रही स्वदेशी दवा 2-डीजी के बाजार में आने की खबर से लोगों के बीच उम्मीद जगी है. कोविड वैक्सीन के बाद इसे गेमचेंजर के तौर पर देखा जा रहा है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित कोरोना की दवा 2-डीजी (2-Deoxy-D-Glucose) को भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में संजीवनी के तौर देखा जा रहा है. इन सबके बीच, डॉ रेड्डी की ओर से इस दवा को लेकर कई अहम जानकारी शेयर की गयी है.

डॉ रेड्डी की तरफ से कहा गया है कि 2 डीजी दवा अभी लॉन्च नहीं हुई है. हालांकि, कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई जारी के बीच सोशल मीडिया पर इसको बेचने को लेकर फर्जी दावे किए जा रहे है. डॉ रेड्डी की तरफ से कहा गया है कि इस दवा के जून तक मार्केट में आने की संभावना है. इससे पहले इस दवा को लेकर सोशल मीडिया पर भेजे जा रहे किसी भी मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है. यह भी कहा गया है कि इस दवा की कितनी कीमत होगी यह अभी तय नहीं किया है और आने वाले समय में इसकी कीमत तय की जाएगी. डॉ रेड्डी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जल्द ही इसकी कीमतों का ऐलान किया जा सकता है और कीमत ऐसी रखी जाएगी, जो सबकी पहुंच में हो.

कोरोना महामारी से जंग में बड़ी सफलता हासिल करते हुए बीते सोमवार को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की ओर से डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज के साथ मिलकर विकसित कोरोना की दवा 2 डीजी को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गयी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने डीआरडीओ के मुख्यालय में कोरोना की देसी दवा 2डीजी की पहली खेप लॉन्च की गयी. कोरोना की देसी दवा 2-डीजी पाउडर के रूप में पैकेट में आएगी और इसे पानी में घोल कर दिया जाएगा.

Also Read: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के अब तक कुल 42 मामले, दो की मौत, एम्स के पीआरओ ने दी जानकारी

Upload By Samir

Next Article

Exit mobile version