Loading election data...

डेल्टा वैरिएंट का नया म्यूटेशन डेल्टा प्लस मोनोक्लोनल एंटीबॉडी के उपयोग को बेकार करता : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट ने अहम भूमिका निभाई है. इस वैरिएंट के नये म्यूटेशन का पता चला है जिसे डेल्टा प्लस कहा जा रहा है. मार्च में इसे यूरोप में देखा गया और 13 मार्च को इसे सार्वजनिक किया गया. उक्त बातें नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2021 5:31 PM
an image

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट ने अहम भूमिका निभाई है. इस वैरिएंट के नये म्यूटेशन का पता चला है जिसे डेल्टा प्लस कहा जा रहा है. मार्च में इसे यूरोप में देखा गया और 13 मार्च को इसे सार्वजनिक किया गया. उक्त बातें नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.

डॉ वीके पॉल ने कहा कि यह म्यूटेशन अभी चिंताजनक नहीं है और हमें इसकी प्रगति पर नजर रखनी होगी. सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, यह म्यूटेशन मोनोक्लोनल एंटीबॉडी के उपयोग को समाप्त करता है. हम इस म्यूटेशन के बारे में और अधिक अध्ययन करेंगे और जानकारी प्राप्त करेंगे.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि दूसरी लहर के दौरान कोविड के 11.62 प्रतिशत मामले 20 साल से कम उम्र वालों में देखने को मिले, जबकि पहली लहर के दौरान यह 11.31 प्रतिशत था .

Also Read: कोरोना वैक्सीन के कारण देश में अबतक हुई एक व्यक्ति की मौत, सरकारी पैनल ने की पुष्टि

कोरोना संक्रमण के साप्ताहिक दर में 78 प्रतिशत की तीव्र गिरावट दर्ज गयी है. फिलहाल, ऐसे 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहां एक्टिव केस 5000 से कम है. सात मई को सामने आये सबसे ज्यादा मामलों के बाद से दैनिक कोविड मामलों में लगभग 85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version