Dragged corpse Viral Video Social media: उत्तर प्रदेश के झांसी से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. झांसी के मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम विभाग में, दो लोग एक शव को कपड़े से बांधकर घसीटते हुए ले जा रहे थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग को एक बार फिर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.
वीडियो में दिख रहा है कि दो व्यक्ति मृतक के पैरों में कपड़ा बांधकर उसे खींचते हुए ले जा रहे हैं. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिससे यह तेजी से वायरल हो गया. घटना के सामने आने के बाद झांसी के स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता दिखाते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं. यह वीडियो झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: सास के भरण-पोषण के लिए बहू जिम्मेदार, हाईकोर्ट ने गुजारा भत्ता का आदेश दिया
वीडियो के वायरल होने के बाद, शहर के सीओ ने कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है कि यह घटना कब और कहां हुई. दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी, पिछले साल जुलाई में, झांसी के पोस्टमार्टम हाउस में एक लावारिस शव को कुत्तों द्वारा नोचते हुए देखा गया था. उस घटना ने भी सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचाया था. वर्तमान में वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @amit3_singh नाम के हैंडल से साझा किया गया है.