13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्रौपदी मुर्मू कल करेंगी नामांकन, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और उपराष्ट्रपति से मिलीं

President Election 2022: झारखंड की पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रपति पद की एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू कल नामांकन करेंगी. नामांकन करने से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की.

President Election 2022: झारखंड की पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रपति पद की एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू कल नामांकन करेंगी. नामांकन करने से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की. ओड़िशा की सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) और बिहार के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के समर्थन के बाद द्रौपदी मुर्मू का 16वां राष्ट्रपति चुना जाना तय माना जा रहा है.

ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक इटली में

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बृहस्पतिवार को ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha CM Naveen Patnaik) से फोन पर बात की और उनसे राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Presidential Candidate Draupadi Murmu) द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के दौरान उपस्थित रहने का आग्रह किया. चूंकि पटनायक इटली के दौरे पर हैं, इसलिए उन्होंने अनुपलब्धता के लिए खेद जताते हुए अपने मंत्रिमंडल के दो सहयोगियों, जगन्नाथ सारका और टुकुनी साहू को द्रौपदी मुर्मू के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने और नामांकन के दौरान मौजूद रहने को कहा है.

द्रौपदी के नामांकन में नहीं रहेंगे नवीन पटनायक

सारका, पटनायक मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति और जनजाति विकास मंत्री हैं, जबकि टुकुनी साहू के पास जल संसाधन, वाणिज्य और परिवहन मंत्रालय का जिम्मा है. पटनायक ने एक ट्वीट में कहा, ‘भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के संदर्भ में मुझसे बात की. मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी जगन्नाथ सारका और टुकुनी साहू आज नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे और कल नामांकन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.’

Also Read: BJD के समर्थन के बाद राष्ट्रपति पद की NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत की राह हुई आसान
ओड़िशा के दो मंत्रियों ने द्रौपदी मुर्मू के नामांकन पर किये हस्ताक्षर

इस बीच, सारका और साहा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे और उन्होंने नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किये. इस अवसर पर बीजू जनता दल (बीजद) के नेता सस्मित पात्रा भी वहां मौजूद थे. मुर्मू बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एनडीए के विभिन्न वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे. मुर्मू बुधवार को दिल्ली पहुंच गयीं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.

नवीन पटनायक ने कहा- ‘राज्य की बेटी’ को करेंगे समर्थन

बीजद के अध्यक्ष पटनायक ने मुर्मू को ‘राज्य की बेटी’ बताकर उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है. उन्होंने बुधवार को राज्य विधानसभा के सभी सदस्यों से अपील की कि वे राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करें. ओड़िशा की 147 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ बीजद के 114 विधायक हैं. इसके अलावा भाजपा के 22 और कांग्रेस के 9 सदस्य और माकपा का एक सदस्य है. एक निर्दलीय विधायक भी है.

Also Read: Who Is Draupadi Murmu: कौन हैं द्रौपदी मुर्मू? भाजपा ने बनाया है राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
27 को नामांकन करेंगे यशवंत सिन्हा

राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होना है. इसके लिए नामांकन 29 जून तक भरा जा सकेगा और चुनाव परिणाम की घोषणा 21 जुलाई तक हो जायेगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 27 जून को नामांकन दाखिल करेंगे. उन्हें विपक्ष के 13 दलों का समर्थन प्राप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें