DRDO और नौसेना ने सरफेस-टू-एयर मिसाइल का किया परीक्षण, 6 गांवों को कराया गया था खाली
DRDO और भारतीय नौसेना ने आज ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (वीएल-एसआरएसएएम) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
DRDO: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने 12 सितंबर को लगभग 3 बजे दोपहर में ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (वीएल-एसआरएसएएम) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह उड़ान परीक्षण एक भूमि आधारित वर्टिकल लांचर से कम ऊंचाई पर उड़ने वाले उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य के विरुद्ध किया गया. परीक्षण के दौरान, हथियार प्रणाली ने सफलतापूर्वक लक्ष्य को ट्रैक किया और उस पर हमला किया
मिसाइल परीक्षण से पहले ग्रामीणों को किया गया था स्थानांतरित
बालासोर जिला प्रशासन ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा निर्धारित मिसाइल परीक्षण से पहले चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के पास स्थित छह गांवों से लोगों को अस्थायी तौर पर स्थानांतरित करा दिया था. डीआरडीओ की सलाह पर बालासोर जिला प्रशासन ने आईटीआर के मिसाइल प्रक्षेपण स्थल से सटे छह गांवों के 3,100 लोगों को अस्थायी रूप से पास के तीन आश्रय स्थलों में पहुंचाया गया.