Loading election data...

सीमा पर तनाव के बीच DRDO ने किया ‘ABHYAS’ का सफल परीक्षण, भारत के रक्षा प्रणाली को देगा मजबूती

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मंगलवार को रक्षा क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल कर ली. डीआरडीओ ने ओडिशा के बालासोर में 'ABHYAS' का सफल परीक्षण किया. मंगलवार को हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टार्गेट (HEAT) 'ABHYAS'का सफल परीक्षण हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2020 7:03 PM

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मंगलवार को रक्षा क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल कर ली. डीआरडीओ ने ओडिशा के बालासोर में ‘ABHYAS’ का सफल परीक्षण किया. मंगलवार को हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टार्गेट (HEAT) ‘ABHYAS’का सफल परीक्षण हुआ. यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर टेस्ट रेंज में किया गया. परीक्षण में विभिन्न रडारों और इलेक्ट्रो ऑप्टिक प्रणाली के जरिये इसकी निगरानी की गयी

‘ABHYAS’अभ्यास के टेस्ट को कई रडार और इलेक्ट्रो ऑप्टिक सिस्टम की मदद से चैक किया गया. इस दौरान इसकी परफॉर्मेंस पूरी तरह से सही रही. बताया जा रहा है कि इस बिना पायलट के एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल कई तरह की मिसाइल्स को टेस्ट करने में किया जाएगा. साथ ही इसका इस्‍तेमाल अलग अलग तरीके की मिसाइल और एयरक्राफ्टस का पता लगाने के लिए हो सकता है. अभ्यास एक छोटे गैस टरबाइन इंजन पर काम करता है और यह एमईएमएस नेविगेशन सिस्टम पर काम करता है. डीआरडीओ के अनुसार यह एक बेहतरीन एयरक्राफ्ट है जो नवीन तकनीक का उदाहरण है और देश की रक्षा प्रणाली को मजबूती देगा.

Also Read: India-China Border Dispute: भारत-चीन के बीच जारी बातचीत बेनतीजा, दोनों खेमों की इस बात पर बनी सहमति

‘ABHYAS’एडीई में विकसित किया जा रहा एक हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) है. यह हथियार प्रणालियों के अभ्यास के लिए एक यथार्थवादी खतरा परिदृश्य प्रदान करता है. इसके सफल परीक्षण पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘ABHYAS – ITR बालासोर से हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट के सफल परीक्षण के साथ ही DRDO ने आज एक मील का पत्थर हासिल किया है. इसका उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन के लिए एक लक्ष्य के रूप में किया जा सकता है. इस उपलब्धि के लिए DRDO और को बधाई. ‘

Next Article

Exit mobile version