Cruise Missile: DRDO ने रचा इतिहास, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, राजनाथ सिंह ने दी बधाई

Cruise Missile: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मंगलवार 12 नवंबर को ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से मोबाइल आर्टिकुलेटेड लॉन्चर से लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल (LRLACM) का पहला उड़ान परीक्षण किया.

By ArbindKumar Mishra | November 12, 2024 9:28 PM
an image

Cruise Missile: भारत ने मंगलवार को ओडिशा तट के निकट एकीकृत परीक्षण रेंज से लंबी दूरी की जमीन पर मार करने वाले क्रूज मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण के दौरान, सभी उप-प्रणालियों ने उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म किया और प्राथमिक मिशन के उद्देश्यों को पूरा किया.

डीआरडीओ ने रचा इतिहास

क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण करने के साथ डीआरडीओ ने इतिहास रच डाला है. परीक्षण के दौरान, सभी उप-प्रणालियों ने अपेक्षा के अनुरूप परफॉर्म किया और प्राथमिक मिशन उद्देश्यों को पूरा किया. उड़ान पथ की पूरी कवरेज सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर आईटीआर द्वारा तैनात रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और टेलीमेट्री जैसे कई रेंज सेंसर द्वारा मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी की गई.

मिसाइल के परफॉर्मेंस की निगरानी रेंज सेंसर से की गई

रक्षा मंत्रालय ने कहा, उड़ान पथ की पूरी कवरेज सुनिश्चित करने के लिए मिसाइल के परफॉर्मेंस की निगरानी, आईटीआर द्वारा विभिन्न स्थानों पर तैनात रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और टेलीमेट्री जैसे कई रेंज सेंसर द्वारा की गई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रथम उड़ान के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ, सशस्त्र बलों और उद्योग जगत को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह भविष्य के स्वदेशी क्रूज मिसाइल विकास कार्यक्रमों का मार्ग प्रशस्त करता है.

Exit mobile version