DRDO और नौसेना ने VL-SRSAM मिसाइल का किया सफल परीक्षण, खासियत ऐसी की दुश्मनों के हालत हो जायेंगे पस्त
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने मंगलवार को ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR), चांदीपुर से वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
भारत ने अपनी सैन्य ताकत को और बढ़ाते हुए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (VL-SRSAM) का सफल परीक्षण किया. भारत के इस परीक्षण से दुश्मन देशों के हौसले जरूर पस्त होंगे.
ओडिशा के तट पर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफल परीक्षण
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने मंगलवार को ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR), चांदीपुर से वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
DRDO, Indian Navy successfully flight-test VL-SRSAM surface-to-air Missile off Odisha coast
Read @ANI Story | https://t.co/SZP6jYsOIb#DRDO #IndianNavy #VLSRSAM pic.twitter.com/8bCfnda2zF
— ANI Digital (@ani_digital) August 23, 2022
मिसाइल (VL-SRSAM) की क्या है खासियत
मिसाइल (VL-SRSAM) को पूरा नाम वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल है. जो सतह से हवा में मार करने में सक्षम है.
मिसाइल का वजन- वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल वजन 154 किलोग्राम है. इसकी लंबाई करीब 12.6 फीट है.
कितनी है मिसाइल की मारक क्षमता- VL-SRSAM मिसाइल की मारक क्षमता सतह में 25 से 30 किलोमीटर है. जबकि हवा में 12 किलोमीटर की ऊंचाई तक है.
Also Read: रूस-यूक्रेन युद्ध : …और इस तरह रूस के मिसाइल हमले से बच गया यूक्रेनी परिवार, सुनाई दर्द भरी कहानी
रडार की पकड़ में भी नहीं आयेगा मिसाइल VL-SRSAM- मिसाइल VL-SRSAM की सबसे बड़ी खास बात है कि यह रडार की पकड़ में भी नहीं आयेगा. यह कम ऊंचाई में उड़ने वाने दुश्मन के जहाजों को मार गिराने में सक्षम है. इसकी एक और खास बात है कि यह समुद्र के बेहद नजदीक से उड़ने में सक्षम है.
Also Read: Agni-4 Missile: भारत के इस मिसाइल की ताकत देख चीन और पाकिस्तान के उड़े होश, जानिए खूबियां
360 डिग्री में घूमकर दुश्मनों पर कहर बरपा सकता है मिसाइल VL-SRSAM- मिसाइल VL-SRSAM की एक और खास बात है कि यह 360 डिग्री में घूमकर दुश्मन पर कहर बरपा सकता है. जंग होने की स्थिति में इस मिसाइल को किसी भी जंगी जहाज से दागा जा सकता है.
Also Read: Indian Navy: नेवी की बढ़ेगी ताकत, नौ सेना ने किया पहली स्वदेशी पोत रोधी मिसाइल का सफल परीक्षण