DRDO लैब ने विकसित की एंटीबॉडी डिटेक्शन आधारित किट

DRDO, Antibody detection kit, DIPCOVAN : नयी दिल्ली : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सीरो-निगरानी के लिए एंटीबॉडी डिटेक्शन आधारित डिपकोवैन (DIPCOVAN), डिपास-वीडीएक्स (DIPAS-VDx) और कोविड-19 आईजीजी (COVID-19 IgG) एंटीबॉडी माइक्रोवेल एलिसा विकसित की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 4:26 PM

नयी दिल्ली : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सीरो-निगरानी के लिए एंटीबॉडी डिटेक्शन आधारित डिपकोवैन (DIPCOVAN), डिपास-वीडीएक्स (DIPAS-VDx) और कोविड-19 आईजीजी (COVID-19 IgG) एंटीबॉडी माइक्रोवेल एलिसा विकसित की है.

ये किट 97 फीसदी की उच्च संवेदनशीलता और 99 फीसदी की विशिष्टता के साथ सार्स कोव-2 ( SARS-CoV-2) वायरस के स्पाइक के साथ-साथ न्यूक्लियोकैप्सिड प्रोटीन का पता लगा सकती है. यह जानकारी डीआरडीओ ने दी है.

डीआरडीओ के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी स्थित वैनगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से इसे विकसित किया गया है. इसे वैज्ञानिकों ने स्वदेशी रूप से विकसित किया था. इसके बाद दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में एक हजार से अधिक मरीजों के नमूनों पर व्यापक रूप से सत्यापन किया गया.

डीआरडीओ ने बताया है कि पिछले एक वर्ष के दौरान उत्पाद के तीन बैचों का सत्यापन किया गया है. इसी साल अप्रैल माह में आईसीएमआर द्वारा एंटीबॉडी डिटेक्शन किट को मंजूरी दी गयी है.

डीआरडी के इस उत्पाद को बिक्री और वितरण के लिए मई माह में निर्माण के लिए डीसीजीआई, सीडीएससीओ और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से नियामक अनुमोदन प्राप्त हुआ. यह जानकारी डीआरडीओ ने दी है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version