DRDO ने किया शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण, ताकत देख दुश्मनों के उड़ जाएंगे होश
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने आज यानी मंगलवार को ओडिशा के चांदीपुर तट स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल का टेस्ट किया. मिसाइल का ग्राउंड-बेस्ड मैन पोर्टेबल लॉन्चर से परीक्षण किया गया. डीआरडीओ ने बताया कि परीक्षण पूरी तरह सफल रहा.
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने आज यानी मंगलवार को ओडिशा के चांदीपुर तट स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल का टेस्ट किया. डीआरडीओ ने लगातार दो सफल उड़ान परीक्षण किए. जमीन से हवा में दुश्मनों के हवाई उड़ानों को टारगेट करने वाला यह टेस्ट बेहद सफल रहा. दो बार डीआरडीओ ने टेस्ट कर चेक किया. इसे खासकर उच्च गति वाले मानव रहित विमानों के साथ टेस्ट किया गया.
बेहद सफल रहा टेस्ट: टेस्ट को लेकर डीआरडीओ ने कहा कि परीक्षण पूरी तरह सफल रहा. वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल को उच्च गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्यों के खिलाफ टेस्ट किया गया. बता दें, मिसाइल का ग्राउंड-बेस्ड मैन पोर्टेबल लॉन्चर से परीक्षण किया गया. डीआरडीओ ने बताया कि परीक्षण पूरी तरह सफल रहा.
Defence Research and Development Organisation (DRDO) conducted two consecutive successful flight tests of Very Short Range Air Defence System (VSHORADS) missile at the Integrated Test Range, Chandipur off the coast of Odisha. pic.twitter.com/rh0B2Yrauz
— ANI (@ANI) March 14, 2023