ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जो आपके लिए और खासकर दिल्ली में रहने वालों के लिए बेहद जरूरी है. दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य परिवहन संबंधी दस्तावेज की इलेक्ट्रॉनिक प्रतियां लेते समय मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) सहित मोटर वाहन कानून का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा.
इस मामले में और कोई आदेश पारित करने की आवश्यकता नहीं: कोर्ट
Chief Justice सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली पीठ ने यातायात नियमों के उल्लंघन की निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचे के अपग्रेड के अनुरोध संबंधी एक जनहित याचिका पर कहा कि इस मामले में और कोई आदेश पारित करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार ने इस संबंध में कदम उठाये हैं और दिल्ली सरकार वैधानिक प्रावधानों और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर रही है.
मोटर वाहन कानून में संशोधन किए गए हैं
अदालत ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चालान जारी किए जा रहे हैं और भुगतान किया जा रहा है, जबकि मोटर वाहन कानून में संशोधन किए गए हैं और क्लोज-सर्किट टेलीविजन कैमरे, स्पीड गन और ‘बॉडी वियरेबल कैमरे’ लगाकर जुर्माना लगाने के मामले में पारदर्शिता लाई जा रही है.
Also Read: नये मोटर वाहन कानून के लागू होने से व्हिकिल इंश्योरेंस की दोगुनी से अधिक बढ़ गयी ऑनलाइन बिक्री
नागरिक को जुर्माने के भुगतान के मामले में परेशानी नहीं हो
पीठ ने कहा, जुर्माने की वसूली के संबंध में दिल्ली मॉडल को देश के अन्य राज्यों द्वारा भी अपनाया जा रहा है. जहां तक दिल्ली का संबंध है, यह सुनिश्चित करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करना शामिल किया गया है कि किसी नागरिक को जुर्माने के भुगतान के मामले में परेशानी नहीं हो.
दिल्ली सरकार ने कोर्ट को दिया जवाब
अदालत ने कहा कि 17 दिसंबर, 2018 की एसओपी में यह स्पष्ट किया गया है कि डिजिटल रूप में प्रमाण पत्र स्वीकार्य हैं ताकि नागरिकों को मामले में किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े. दिल्ली सरकार ने कहा कि वह मोटर वाहन कानून का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कर रही है और यातायात पुलिस द्वारा अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
नोट – भाषा इनपुट के साथ