बार बार चालान कटा को रद्द हो जाएगी ड्राइविंग लाइसेंस

Driving license: हर साल सड़क दुर्घटनाओं में 23-25 हजार लोगों की मौत राज्य और देश के लिए एक बड़ी क्षति है. यह ज्यादातर जागरूकता की कमी और यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण होती हैं.

By Aman Kumar Pandey | January 2, 2025 9:32 AM

Driving license: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को लेकर अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बार-बार चालान होने पर गाड़ी मालिक का लाइसेंस रद्द किया जाए. उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और महाकुंभ 2025 के दौरान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाने पर जोर दिया.

सड़क हादसे में हर साल हजारों लोगों की मौत 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल सड़क दुर्घटनाओं में 23-25 हजार लोगों की मौत राज्य और देश के लिए एक बड़ी क्षति है. यह ज्यादातर जागरूकता की कमी और यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण होती हैं. उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान को लखनऊ तक सीमित न रखते हुए सभी 75 जिलों में लागू करने की बात कही. उन्होंने निर्देश दिया कि जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा समितियां 5 जनवरी तक बैठक करें और 6 से 10 जनवरी के बीच स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हर महीने बैठक हो और सड़क दुर्घटनाओं के संभावित स्थलों को चिह्नित कर समाधान के लिए कार्ययोजना बनाई जाए.

महाकुंभ के लिए विशेष तैयारियां

मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने पीआरडी और होमगार्ड की संख्या बढ़ाने और बेहतर योजना बनाने पर जोर दिया.

सड़क सुरक्षा पर प्रमुख निर्देश

बार-बार चालान होने पर लाइसेंस या परमिट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाए.

नाबालिगों के वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई हो.

ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाए.

सड़क संकेतक (साइनेज) हर जगह लगाए जाएं.

ओवरलोडिंग और सड़क किनारे खड़े लोडेड वाहनों पर सख्ती हो.

जागरूकता अभियान पर जोर

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों, तहसीलों, थानों और नगर निकायों में सड़क सुरक्षा के लिए होर्डिंग्स लगाने और लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट, व अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए प्रेरित करने का आदेश दिया. साथ ही, प्रत्येक जिले में रोड सेफ्टी क्लब और रोड सेफ्टी पार्क बनाने पर भी जोर दिया.

बैठक में कौन-कौन शामिल? 

इस बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, नगर विकास मंत्री एके शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में सड़क सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर विस्तृत चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में 15 लोगों को कार से रौंदने वाला शमसुद्दीन जब्बार कौन है?

Next Article

Exit mobile version