जम्मू में हुए ड्रोन हमले के बाद इन इलाकों में कई बार ड्रोन नजर आ चुके हैं. ड्रोन की इन इलाकों में गतिविधियां बढ़ गयी है. जम्मू में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास अरनिया सेक्टर में ड्रोन दिया है. इस सीमा पर तैनात जवानों ने ड्रोन देखते ही उस पर फायरिंग शुरू कर दी. ड्रोन पर फायरिंग के बाद अचानक ड्रोन गायब हो गया. यह ड्रोन हमले के बाद पहली बार नहीं है जब सीमा पर ड्रोन नजर आ रहा है इससे पहले भी 9 बार से ज्यादा इन इलाकों में ड्रोन देखा गया
ड्रोन नजर आने के बाद इस संबंध में बीएसएफ ने आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया कि सुरक्षा पर तैनात जवानों ने सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर छोटे हेक्साकॉप्टर को देखा और फायरिंग शुरू कर दी. अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. जवनों की मुस्तैदी की वजह से ड्रोन वापस लौट गया.
Also Read: एयर मार्शल वी. आर. चौधरी वाइस चीफ के रूप में संभालेंगे पदभार
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया, ड्रोन इलाके की निगरानी करने के लिए आया था. रविवार को यहां स्थित भारतीय वायुसेना के स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है.
हमले के बाद सोमवार सुबह एक बार फिर सेना क्षेत्र में ड्रोन दिखा, हवाई फायरिंग के बाद वह गायब हो गया, अगले दिन मंगलवार तड़के भी तीन बार ड्रोन को सेना के क्षेत्र में देखा गया. सिलसिला थमा नहीं और बुधवार तड़के कालूचक और कुंजवानी इलाके में एक बार फिर दो ड्रोन देखे गये हैं. सुरक्षा जवान अलर्ट मोड पर हैं.
Also Read: देर रात मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर पुलिस ने की छापेमारी
मिलिट्री और एयर फोर्स स्टेशनों के साथ ही पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. दरअसल ड्रोन छोटे होने की वजह से आसानी से रेडार की रेंज में नहीं आते हैं. ये रडार को भी चकमा देकर निकल जाते हैं. ऐसे में एंटी ड्रोन सिस्टम को लेकर भी सरकार विचार कर रही है, मंथन चल रहा है. डीआरडीओ भी ऐसे एंटी ड्रोन सिस्टम पर काम कर रहा है, जो तीन किलोमीटर के क्षेत्र में ड्रोन का पता लगाकर उसे जाम कर सकता है.