जम्मू में ब्रिगेड मुख्यालय के ऊपर एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन नजर आये. सुरक्षा में तैनात जवान ने ड्रोन देखते ही फायरिंग कर दी. कालूचक में एक ‘आर्मी गैरीसन’ में तैनात सैनिक ने सुब के करीब तीन बजे एक ड्रोन वहां देखा. ड्रोन देखते ही सैनिक ने फायरिंग शुरू कर दी, ड्रोन गिराने के लिए यह फायरिंग की गयी. सैन्य अड्डे के बाहर पूरे इलाके की तुरंत घेराबंदी कर दी गई और अंतिम सूचना मिलने तक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी रखा.
अबतक ड्रोन का पता नहीं चला है लेकिन पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दी गयी है. भारत जम्मू एयरपोर्ट परिसर में स्थित वायुसेना स्टेशन के टेक्निकल एरिया के पास रविवार तड़के विस्फोटक से लदे दो ड्रोन गिरे जिसके बाद अलर्ट है. एक बार फिर ड्रोन का नजर आना सुरक्षा में तैनात जवानों को और सतर्क कर रहा है.
Also Read: भारत का ऐतिहासिक कदम, चीन की सीमा पर तैनात किये 50 हजार सैनिक
वायुसेना के बेस पर हमले के लिए पहली बार अनमैंड एरियल व्हीकल (UAV) पर विस्फोटक रख निशाना बनाया गया. इस हमले में दो वायुसेना के जवान घायल हो गये जिनका इलाज चल रहा है. भारतीय सुरक्षा बल लगातार इस तरह के हमलों की आशंका पर नजर रख रहे हैं.
Also Read: Corona Vaccination In India : जुलाई में 12 करोड़ वैक्सीन की डोज राज्यों को देगा केंद्र
सूरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार पाकिस्तान के आतंकियों ने पहली बार इस तरह के हमले को अंजाम दिया है. भारत भविष्य में भी ऐसे हमलों की संभावना पर कड़ी नजर रख रहा है. जिन इलाकों पर हमले की आशंका है वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.