19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रग्स मामला: कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी व संजना गलरानी पांच दिन की रिमांड पर

Drugs case Kannada actress Ragini Dwivedi and Sanjana Galrani on five-day remand of ED : एक विशेष अदालत ने कन्नड़ फिल्म अभिनेत्रियों रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी और तीन अन्य को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया, जिन्हें ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है. द्विवेदी, संजना, राहुल थोंस, पार्टी आयोजक वीरेन खन्ना और बी के रविशंकर पर न केवल नशीले पदार्थों का सेवन करने, बल्कि ड्रग तस्करों के माध्यम से उन्हें पार्टियों में आपूर्ति करने का भी आरोप है. इन सभी की हिरासत ईडी ने मांगी थी.

बेंगलुरू : एक विशेष अदालत ने कन्नड़ फिल्म अभिनेत्रियों रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी और तीन अन्य को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया, जिन्हें ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है. द्विवेदी, संजना, राहुल थोंस, पार्टी आयोजक वीरेन खन्ना और बी के रविशंकर पर न केवल नशीले पदार्थों का सेवन करने, बल्कि ड्रग तस्करों के माध्यम से उन्हें पार्टियों में आपूर्ति करने का भी आरोप है. इन सभी की हिरासत ईडी ने मांगी थी.

एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेज) विशेष अदालत को सौंपी अपनी रिपोर्ट में ईडी ने कहा कि धन शोधन मामले की जांच की प्रारंभिक जांच में धन शोधन से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों के जरिये अर्जित विशाल संपत्तियों का पता चला है. ईडी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘अगर धन शोधन में शामिल आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्तियों को तुरंत कुर्क या जब्त नहीं किया गया, तो इस कार्रवाई का मकसद विफल हो जाएगा.”

केंद्रीय अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच, एक नाइजीरियाई ड्रग तस्कर ओसी को गिरफ्तार किया गया है, जो ड्रग्स मामले में शामिल बड़े लोगों को ड्रग्स की आपूर्ति कर रहा था. पुलिस के अनुसार, वह पहले से ही गिरफ्तार एक अन्य नाइजीरियाई ड्रग तस्कर साइमन का कथित एक सहयोगी है. पुलिस ने उसके कब्जे से कुछ सिंथेटिक ड्रग्स जब्त किए हैं. पुलिस ने इस सिलसिले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि कई अन्य लोग फरार हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें