Drugs: युवा पीढ़ी को ड्रग्स के खतरे से सुरक्षित कर नशामुक्त भारत बनाना है सरकार का लक्ष्य
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार युवा पीढ़ी को ड्रग्स के खतरे से सुरक्षित कर एक नशामुक्त भारत के निर्माण के प्रति कटिबद्ध है. ड्रग्स और नार्को व्यापार के खिलाफ अभियान बिना किसी सुस्ती के जारी रहेगा.
Drugs: हाल के दिनों में दिल्ली और गुजरात में व्यापक पैमाने पर ड्रग्स को पुलिस ने बरामद किया है. सरकार ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ सख्त मुहिम जारी रखने की बात कही है. देश को नशा मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार युवा पीढ़ी को ड्रग्स के खतरे से सुरक्षित कर एक नशामुक्त भारत के निर्माण के प्रति कटिबद्ध है. गृह मंत्री ने कहा कि ड्रग्स और नार्को व्यापार के खिलाफ अभियान बिना किसी सुस्ती के जारी रहेगा. दिल्ली पुलिस ने कई ऑपरेशन्स के तहत 13 हजार करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स की जब्ती की है, जिसमें गुजरात पुलिस के साथ मिलकर 5 हजार करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की बरामदगी शामिल है.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गुजरात पुलिस ने 13 अक्टूबर 2024 को गुजरात के अंकलेश्वर में एक कंपनी में छापेमारी कर 518 किलोग्राम कोकिन बरामद की थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5000 करोड़ रुपये है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एक अक्टूबर को महिपालपुर में एक गोदाम पर छापेमारी करके 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप को जब्त किया था. इस मामले में अब तक कुल 1289 किलोग्राम कोकिन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक थाईलैंड की मारिजुआना बरामद हो चुकी है, जिसकी कीमत लगभग 13000 करोड़ रुपये है.
ड्रग्स के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए गए कदम
केंद्र सरकार ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. इसके लिए नार्को समन्वय केंद्र की स्थापना और राज्यों के पुलिस विभागों में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है. ड्रग्स के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के गृह मंत्रालय के प्रयासों के कारण जब्त किए गए नशीले पदार्थों की मात्रा में लगभग 100 फीसदी और इसका कारोबार करने वालों के खिलाफ दर्ज मामलों में 152 फीसदी की वृद्धि हुई है.
गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2006 से 2013 के दौरान ड्रग्स कारोबार करने वालों के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या 1257 थी, जो वर्ष 2014-2023 के दौरान 3 गुना बढ़कर 3755 हो गयी. इस मामले में वर्ष 2006-13 के दौरान 1363 गिरफ्तारियां हुई जो वर्ष 2014-23 की अवधि में 4 गुना बढ़कर 5745 हो गयी. मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान जब्त की गई ड्रग्स की मात्रा दो गुना बढ़कर 3.95 लाख किलोग्राम हो गयी, जो वर्ष 2006-13 के दौरान 1.52 लाख किलोग्राम थी. ड्रग्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अब दस राज्यों में नए फील्ड ऑफिस खोलने की तैयारी कर रही है.
ReplyForward |