Drugs: जांच एजेंसियों की सख्ती के कारण पिछले साल 25 हजार करोड़ रुपये का ड्रग्स हुआ जब्त

सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का नतीजा है कि वर्ष 2024 में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) और अन्य एजेंसियों ने 25330 करोड़ रुपये कीमत से अधिक ड्रग्स को जब्त किया है. यह वर्ष 2023 में जब्त किए 16100 करोड़ रुपये मूल्य के मुकाबले 55 फीसदी अधिक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार टॉप टू बॉटम और बॉटम टू टॉप की नीति पर काम कर रही है.

By Vinay Tiwari | February 10, 2025 7:59 PM

Drugs: देश में ड्रग्स के खिलाफ केंद्र सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का नतीजा है कि वर्ष 2024 में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) और अन्य एजेंसियों ने 25330 करोड़ रुपये कीमत से अधिक ड्रग्स को जब्त किया है. यह वर्ष 2023 में जब्त किए 16100 करोड़ रुपये मूल्य के मुकाबले 55 फीसदी अधिक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार टॉप टू बॉटम और बॉटम टू टॉप की नीति पर काम कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रयास के कारण सरकार देश को ड्रग्स मुक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है.

वर्ष 2024 में अधिक खतरनाक ड्रग्स, सिंथेटिक ड्रग्स, कोकीन और फार्मास्यूटिकल ड्रग्स की बड़े पैमाने पर जब्त किया गया है. मेथाफेटामाइन ड्रग्स वर्ष 2023 में 34 क्विंटल जब्त किया गया था, जो वर्ष 2024 में बढ़कर 80 क्विंटल हो गया. इसी तरह कोकीन वर्ष 2023 में 292 किलो जब्त किया गया था, जो वर्ष 2024 में बढ़कर 1426 किलो हो गया. जबकि मेफेड्रोन की बात करें तो वर्ष 2023 में 688 किलो जब्त हुआ था, जो वर्ष 2024 में बढ़कर 3391 किलो हो गया.  

एनसीबी का महत्वपूर्ण ऑपरेशन 


पिछले साल फरवरी में एनसीबी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का खुलासा किया. संयुक्त छापेमारी में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया और 50 किलो ड्रग्स की जब्ती की गयी. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अधिकारियों से मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई की गयी. फरवरी 2024 में एनसीबी, नेवी और गुजरात एटीएस ने समुद्री इलाके में 3300 किलो की ड्रग्स बरामद की.

यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती थी, जिसमें पांच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. अप्रैल 2024 में एनसीबी, गुजरात की एटीएस और कोस्ट गार्ड ने विदेशी नाव से 86 किलो हेरोइन जब्त की और 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. अक्टूबर 2024 में नोएडा में एनसीबी में 95 किलो सिंथेटिक ड्रग्स जब्त की. इसके अलावा दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र में कई ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. 

ReplyForward

Next Article

Exit mobile version