DU: दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग द्वारा तीन दिवसीय कौशल, स्टार्टअप और उद्यमिता एक्सपो एवं इंडिया मशरूम डेज 2024 का शुक्रवार को आगाज हुआ. इसका आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग, डिपार्टमेंट ऑफ डिस्टेंस एंड कंटीन्यूइंग एजुकेशन, शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज फॉर वीमेन, स्किल एनहांसमेंट कोर्स कमेटी, उधमोदय फाउंडेशन और इंडस्ट्री पार्टनर मिल्की वे कंपनी लिमिटेड के सहयोग से किया जा रहा है.
एक्सपो में दिल्ली विश्वविद्यालय और उसके बाहर के विभिन्न कॉलेजों के सहयोग से एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है. प्रदर्शनी में मशरूम की खेती में अनूठी प्रगति और कौशल का प्रदर्शन किया गया है. कार्यक्रम के दौरान आधुनिक मशरूम उत्पादन तकनीक पर एक पुस्तक ‘मशटेल्स’ का विमोचन भी किया गया. इसमें छात्र, शिक्षक, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों सहित लगभग 1500 लोग शामिल हुए.
कौशल विकास से ही देश करेगा तरक्की
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि छात्रों की छोटी-छोटी कोशिश ही आने वाले समय में बड़ा आकार लेंगी. अगर देश की जनसंख्या का 50 फीसदी भी कौशल युक्त हो जाए तो देश काफी तरक्की कर लेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में स्टार्टअप को बढ़ावा दे रहे हैं और पहले तीन साल तक स्टार्टअप को टैक्स से छूट दी जाती है. इस मौके पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भारत के लोगों के पास कौशल की कमी नहीं है, बल्कि जरूरत कौशल को तराशने की है. कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग की निदेशक प्रोफेसर पायल मागो ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद छात्रों में उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देना है.
इस दौरान डीयू के डीन ऑफ कॉलेज प्रोफेसर बलराम पाणी, ग्रो डीजल के संस्थापक अतुल सक्सेना, उधमोदय फाउंडेशन के सीईओ अभिषेक टंडन, एसओएल के प्रिंसिपल प्रोफेसर अजय जैसवाल, प्रोफेसर पूनम वर्मा, प्रोफेसर सविता रॉय और डॉक्टर रेखा मेहरोत्रा आदि सहित कई विदेशी मेहमान मौजूद रहे.
ReplyForward |