कोविड-19 के कारण विदेश जाकर पढ़ाई करने का प्लान छोड़ने वाले छात्र कर सकेंगे जेईई-मेंस के लिए आवेदन, अंतिम तिथि 24 मई

कोविड-19 के चलते जिन विद्यार्थियों ने विदेश जाकर पढ़ाई करने की योजना टाल दी है उन्हें जेईई-मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने का फिर से मौका मिलेगा. जेईई मुख्य परीक्षा के लिए नये सिरे से आवेदन 19 से 24 मई के बीच दिए जा सकते हैं. इस बात की जानकारी संबंधित मंत्रालय द्वारा दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2020 2:55 PM
an image

नयी दिल्ली : कोविड-19 के चलते जिन विद्यार्थियों ने विदेश जाकर पढ़ाई करने की योजना टाल दी है उन्हें जेईई-मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने का फिर से मौका मिलेगा. जेईई मुख्य परीक्षा के लिए नये सिरे से आवेदन 19 से 24 मई के बीच दिए जा सकते हैं. इस बात की जानकारी संबंधित मंत्रालय द्वारा दी गयी है.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि जेईई-मुख्य परीक्षा के लिए स्टूडेंट्‌स 19 मई से 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि कोविड 19 के कारण विदेश जाकर पढ़ाई करने की योजना हजारों छात्रों ने टाल दी है, जिसके बाद सरकार की ओर से यह घोषणा की गयी है.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने मई के पहले सप्ताह में यह घोषणा की थी कि इंजीनियरिंग संकाय में प्रवेश के लिए जेईई-मेंस की परीक्षा 18-23 जुलाई तक होगी, जबकि मेडिकल संकाय में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी. लॉकडाउन के कारण यह परीक्षाएं स्थगित की गयीं थीं.

Also Read: जन्मदिन विशेष : आजीवन बच्चों के लिए लिखते रहना चाहते हैं रस्किन बांड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया है कि इन परीक्षाओं के लिए अबतक 15 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. परीक्षा के लिए सरकार ने गाइडलाइंस पहले ही तैयार कर ली है. कोविड 19 के कारण इस परीक्षा को दो महीने से ज्यादा समय के लिए टाला जा चुका है.

Exit mobile version