बेंगलुरु के कई इलाकों में रहस्यमय तेज धमाकों की वजह से लोगों में दहशत का माहौल, अलर्ट मोड में आईं सुरक्षा एजेंसियां

बेंगलुरु में दोपहर करीब 12.15 बजे शहर के कॉक्सटाउन, कनकपुररा और उल्सूर समेत कई दूसरे इलाकों में एक जोरदार धमाकों के साथ अजीब तरह की आवाज सुनाई दी. इन इलाकों में जोरदार धमाके साथ अजीब तरह की आवाज सुनाई देने के मामले सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 4:52 PM

बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कई इलाकों में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां के स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार की दोपहर तेज धमाकों के बीच अजीबो-गरीब आवाज सुनी. शहर के कई निवासियों ने इसकी जानकारी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी शेयर किए. उन्होंने लिखा कि शुक्रवार को उन्होंने जोरदार धमाकों की आवाजें सुनीं.

उन्होंने आगे बताया कि दोपहर करीब 12.15 बजे शहर के कॉक्सटाउन, कनकपुररा और उल्सूर समेत कई दूसरे इलाकों में एक जोरदार धमाकों के साथ अजीब तरह की आवाज सुनाई दी. इन इलाकों में जोरदार धमाके साथ अजीब तरह की आवाज सुनाई देने के मामले सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं.

समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, तेज धमाके की आवाज सुनाई देने के मामले पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के प्रवक्ता गोपाल सुतार ने कहा कि एचएएल हवाई अड्डे से लड़ाकू विमानों और प्रशिक्षु विमानों की नियमित उड़ानें होती हैं. आज कुछ अलग नहीं था. बेंगलुरु में कथित तौर पर आज सुनाई देने वाली तेज आवाज पर कंपनी किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकती.

वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्होंने एक उछाल और गर्जन की आवाज सुनी, जबकि अन्य ने झटके महसूस किए. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि उनकी खिड़कियां तीन सेकंड तक हिलती नजर आईं, जिसे देखकर वह दहशत में आ गए. बता दें कि पिछले साल भी ऐसी ही तेज गति की रहस्यमयी आवाज सुनाई दी थी, लेकिन बाद में पता चला था कि वह सुपर सोनिक प्लेन की आवाज थी.

पुलिस के सूत्रों के हवाले से टाइम्स नाउ की एक खबर के अनुसार, यह आवाज सुखोई 30 विमानों की वजह से हो सकती है. जिलाधिकारी ने भूकंप की संभावना से इनकार किया है. यह आवाज शहर के कुछ हिस्सों में सुनाई नहीं दे रही थी. अटकलें हैं कि यह एक खदान विस्फोट भी हो सकता है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं.

Also Read: बेंगलुरु से मंगाये गये चार हाथी, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में अब मॉनसून गश्ती हुई आसान

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version