Indian Army News : विपरीत मौसम की वजह से पंजाब के पठानकोट में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान एक जवान की मौत, कई घायल
अधिकारियों ने बताया कि जब प्रशिक्षण गतिविधि चल रही उस समय बहुत गर्मी और उमस भरा मौसम था. जिसकी वजह से एक जवान की मौत हो गई और कुछ अन्य जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 89 words
पंजाब के पठाकोट में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान एक जवान की मौत हो गयी है. यह जानकारी सेना के अधिकारियों ने दी है. बताया गया कि पठानकोट के पास 11 अधिकारियों, 11 जेसीओ और 120 अन्य रैंकों द्वारा आयोजित एक संगठित, निगरानी प्रशिक्षण के दौरान खराब मौसम के कारण एक जवान की मौत हो गयी, जबकि कुछ अधिकारी और जेसीओ घायल हो गये जिन्हें सैन्य अस्पताल पठानकोट में भर्ती कराया गया है. x
In an organized, supervised, and monitored training activity undertaken by 11 officers, 11 JCOs, and 120 other ranks near Pathankot in Punjab, due to severe weather conditions, there was one fatal casualty today: Indian Army (1/2) pic.twitter.com/phRHGVVNKj
— ANI (@ANI) August 21, 2021
सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि घायल जवानों को पठानकोट में सेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जब प्रशिक्षण गतिविधि चल रही उस समय बहुत गर्मी और उमस भरा मौसम था. उन्होंने बताया कि इलाके में प्रशिक्षण गतिविधि का आयोजन, पर्यवेक्षण और निगरानी भारतीय सेना की 9 कोर के तहत किया गया था. उन्होंने बताया कि ‘विषम’ मौसम परिस्थिति की वजह से एक जवान की मौत हो गई और कुछ अन्य जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Also Read: तालिबान का पहला फतवा-लड़के-लड़कियों का साथ पढ़ना समाज की हर बुराई की वजह, लगाया बैन…
Posted By : Rajneesh Anand