20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टमाटर बेच ज्यादा पैसे कमाना पड़ा किसान को महंगा, लुटेरों ने कर दी हत्या

राज्य के कई हिस्सों में एक किलो टमाटर अब 150 रुपये से भी ऊपर बिक रहा है. टमाटर किसानों को, जिन्हें आम दिनों में बाजार में मुश्किल से 2 प्रति किलो भाव मिलता था, अब 80 से 100 रुपए प्रति किलो मिल रहा हैं. यह पहली बार है कि खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतें 150 के पार हो गई हैं

टमाटर की कीमत बाजार में 150 रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है. बढ़ते दाम टमाटर भले ही किसानों के लिए थोड़ी राहत लेकर आई हैं. लेकिन इस टमाटर की वजह से कई आपराधिक घटनाएं भी घटित हो रही है. जहां कहीं किसी से मारपीट कर टमाटर छीन लिये जा रहे हैं, तो कहीं किसी के खेत से लाखों के टमाटर चुरा लिए गये. अब एक ताजा घटना आंध्र प्रदेश से आ रही है. जहां मदनपल्ले मंडल के बोडिमल्लादिने गांव के रहने वाले टमाटर किसान की लुटेरों ने हत्या कर दी.

कुछ दिन पहले ही टमाटर बेच कमाए थे लाखो

62 वर्षीय किसान की पहचान नारेम राजशेखर रेड्डी के रूप में हुई है, जो बुधवार को अपने गांव के बाहरी इलाके में मृत पाया गया था. पुलिस को शक है कि राजशेखर की हत्या डकैती के प्रयास के बाद की गई थी, जब उसने बाजार में टमाटर बेचकर अच्छी खासी रकम अर्जित की थी. पुलिस के अनुसार, टमाटर महंगा होने पर इस किसान ने कुछ दिनों पहले ही ढेर सारा टमाटर बेचा था और लगभग 30 लाख रुपये कमाए थे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन पैसों के चक्कर में ही किसान की जान चली गई.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार रात को हुई जब बोडिमल्लादिने से दूर एक कृषि क्षेत्र में रहने वाला राजशेखर दूध देने के लिए गांव जा रहा था. जांच में ये पता चला कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने किसान को रोका, उसके हाथ और पैर रस्सी से बांध दिए और तौलिये से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और दो विवाहित बेटियां हैं, जो बेंगलुरु में रहती है. फिलहाल मामले की जांच करने में जुटी पुलिस.

पैसों के लालच में की गयी हत्या

हमलावरों की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उप-निरीक्षक आर गंगाधर राव ने अपराध स्थल का दौरा किया और मृतक के परिवार के सदस्यों से बात की. मृतक किसान की पत्नी ने पुलिस को यह बताया कि कुछ अज्ञात लोग मंगलवार शाम को टमाटर खरीदने के बहाने उनके खेत में आए थे. यह बताने पर कि राजशेखर दूध बेचने गांव गया है, वे चले गये. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि राजशेखर ने हाल ही में मदनपल्ले क्षेत्र के कृषि बाजार में टमाटर बेचकर लगभग 30 लाख कमाए थे. पुलिस को शक है कि पैसों के लालच के कारण उसकी हत्या की गयी होगी. डीएसपी के केसप्पा ने कहा कि मामले को सुलझाने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. उन्होंने कहा, पुलिस ने एक खोजी कुत्ते को तैनात किया, जो अपराध स्थल से पीड़ित के घर तक गया.

पहली बार टमाटर की कीमतों में आया इतना उछाल

राज्य के कई हिस्सों में एक किलो टमाटर अब 150 रुपये से भी ऊपर बिक रहा है. टमाटर किसानों को, जिन्हें आम दिनों में बाजार में मुश्किल से 2 प्रति किलो भाव मिलता था, अब 80 से 150 रुपए प्रति किलो मिल रहा हैं. कीमतों में उतार-चढ़ाव आम बात है, लेकिन यह पहली बार है कि खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतें 150 के पार हो गई हैं. कुछ साल पहले, यह 100 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था. मदनपल्ले क्षेत्र अपनी टमाटर की फसल के लिए जाना जाता है और कई मौकों पर किसानों को उपज को सड़क के किनारे फेंकते देखा गया है क्योंकि वे उपज को बाजार तक ले जाने के लिए परिवहन शुल्क भी नहीं जुटा पाते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें