Durga Puja 2022: भारतीय रेल का तोहफा, कोलकाता से अजमेर और हरिद्वार के लिए चलाएगा स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने 12 सितंबर को ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू कर दी थी. रेलवे का पूर्वी रेलवे सियालदह और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच ट्रेन सेवाएं भी चलाएगा. ट्रेन संख्या 03125 कोलकाता-अजमेर पूजा स्पेशल ट्रेन के लिए ट्रेन टिकट बुकिंग 12 सितंबर, 2022 से PRS और ऑनलाइन मोड के माध्यम से जनता के लिए उपलब्ध कराई गई थी.
Durga Puja 2022: कोरोना महामारी का प्रकोप भारत में बीते दो साल से छाया हुआ था. जिसका सीधा असर त्योहारों पर भी पड़ा था. अब ऐसे में जब सब कुछ सामान्य हो रहा है तो दुर्गा पुजा को लेकर हर कोई तैयार दिख रहा है. भारतीय रेलवे ने भी आगामी दुर्गा पूजा 2022 पर यात्रियों की भीड़ का प्रबंधन करने के लिए तैयार है. यात्रियों की सुविधा और आराम सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय रेलवे दुर्गा पूजा पर रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) कोलकाता, अजमेर और हरिद्वार से और के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगा.
12 सितंबर से ही ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू
रेलवे अधिकारियों ने 12 सितंबर को ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू कर दी थी. भारतीय रेलवे का पूर्वी रेलवे सियालदह और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच ट्रेन सेवाएं भी चलाएगा. ट्रेन संख्या 03125 कोलकाता-अजमेर पूजा स्पेशल ट्रेन के लिए ट्रेन टिकट बुकिंग 12 सितंबर, 2022 से पीआरएस और ऑनलाइन मोड के माध्यम से जनता के लिए उपलब्ध कराई गई थी. हालांकि इसमें तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं है. यह विशेष ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.
कोलकाता-अजमेर दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन
बता दें कि ट्रेन संख्या 03125 कोलकाता-अजमेर पूजा स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर 2022 से 25 अक्टूबर 2022 के बीच हर मंगलवार को दोपहर 2 बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन शाम 7:40 बजे अजमेर पहुंचेगी. इस बीच 03126 अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर 2022 से 26 अक्टूबर 2022 के बीच हर बुधवार को रात 10:00 बजे अजमेर से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 05:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 03129 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर 2022 और 24 अक्टूबर 2022 के बीच हर गुरुवार को सियालदह से रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 03130 न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह पूजा स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर,2022 और 25 अक्टूबर,2022 के बीच हर शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़ी से दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 11:35 बजे सियालदह पहुंचेगी.
कोलकाता-हरिद्वार सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नं. 82315 कोलकाता-हरिद्वार सुविधा विशेष ट्रेन 1 अक्टूबर को सुबह 11:25 बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन शाम 6 बजे पटना होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन नं. 82315 2 अक्टूबर को रात 8:30 बजे हरिद्वार से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 3:30 बजे कोलकाता पहुंचेगी. अधिक जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.