Durga Puja Weather: आएगा सुपर चक्रवात नोरु, दुर्गा पूजा में बारिश का खतरा, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Durga Puja Weather: भारत मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय माहपात्र ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर पूर्वोत्तर दिशा में बने चक्रवाती परिसंचरण के मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ने की उम्मीद है जिससे गंगा के मैदानी क्षेत्र में अच्छी बरसात होगी.

By Amitabh Kumar | October 1, 2022 10:58 AM

Durga Puja and Dussehra Weather ; दुर्गा पूजा के दौरान कई राज्यों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. सुपर चक्रवात नोरु की वजह से बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण देश से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी में देरी होना तय है. इससे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में पांच अक्टूबर से बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं आने वाले दिनों में कैसा रहने वाला है मौसम

यहां पांच अक्टूबर से बारिश होने की संभावना

भारत मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय माहपात्र ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर पूर्वोत्तर दिशा में बने चक्रवाती परिसंचरण के मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ने की उम्मीद है जिससे गंगा के मैदानी क्षेत्र में अच्छी बरसात होगी. उन्होंने कहा कि मॉनसून की वापसी 20 सितंबर से शुरू हो जाती है, लेकिन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ऊपर मौजूद मौसमी प्रणाली के कारण यह इस बार 13 अक्टूबर तक रुकेगा. यानी मॉनसून की वापसी 13 अक्टूबर के बाद होगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में पांच अक्टूबर से बारिश होने की संभावना है.

ओडिशा में होगी भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर, 2022 के दौरान ओडिशा में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है. 1 से लेकर चार तारीख तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार 2 से 4 अक्टूबर तक असम और मेघालय में भी बारिश हो सकती है. 1 से 3 अक्टूबर तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की संभावना है.

Also Read: Weather Forecast LIVE Update : इन राज्यों में पांच अक्टूबर तक होगी बारिश, जानें आज के मौसम का हाल
झारखंड में होगी बारिश

रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास स्थित मौसम केंद्र ने चेतावनी जारी कर कहा है कि 1 से 3 अक्टूबर 2022 के बीच बारिश का दौर जारी रहेगा. जारी चेतावनी के मुताबिक, राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. झारखंड के दक्षिण-पश्चिमी, उत्तरी तथा मध्य भागों में कुछ जगहों पर 3 अक्टूबर को भारी वर्षा की आशंका व्यक्त की गयी है. उस दिन रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ समेत कई जिलों में भारी वर्षा होगी.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता के अनुसार, आगामी 4 से 5 अक्टूबर के दौरान राज्य में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि, नवरात्रि के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव होना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही लोगों को ठंड भी महसूस होने लगेगी.

राजस्थान में बारिश जारी रहने का अनुमान

राजस्‍थान के अधिकांश इलाकों से दक्षिण पश्चिम मानसून विदा हो चुका है, हालांकि राज्य में कई जगह अभी बारिश जारी रहने का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने बताया कि जोधपुर संभाग के पूर्वी भागों को छोड़कर पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश स्थानों से मानसून की विदाई हो चुकी है. इसके अनुसार, पांच अक्टूबर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भाग में एक बार फिर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version