21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja Violence : विसर्जन जुलूस के दौरान गाना बजाने को लेकर विवाद, चली गोली, 1 की मौत, गुस्से में सीएम योगी

Durga Puja Violence : मुख्यमंत्री योगी ने उन लोगों की पहचान करने को भी कहा जिनकी लापरवाही से यह घटना हुई है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Durga Puja Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच से हिंसा की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, रविवार को जुलूस के दौरान गाना बजाने को लेकर हुए सांप्रदायिक संघर्ष में गोली लगने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पथराव और गोलीबारी में करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा है कि जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान गोलीबारी

बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र के महराजगंज बाजार में रविवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान गोलीबारी और पथराव हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई. घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोगों ने जिला अस्पताल के बाहर युवक का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया और लखनऊ में जारी बयान में कहा कि माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

गोली लगने से राम गोपाल मिश्रा की मौत

पुलिस ने बताया कि जब महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे से रेहुआ मंसूर गांव तक मूर्ति विसर्जन जुलूस निकल रहा था तभी उस स्थान पर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने डीजे बजाने को लेकर आपत्ति जताई. इसके बाद विवाद बढ़ा तो पथराव और गोलीबारी शुरू हो गयी. सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर है कि गोली लगने से रेहुआ मंसूर गांव के निवासी 22 साल के राम गोपाल मिश्रा घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. गोली लगने से एक अन्य युवक तथा पथराव में छह लोगों के घायल होने की सूचना है.

Read Also : Durga Puja Violence: मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ी घटना टली, पुलिस ने हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार

युवक की मौत की खबर के बाद तनाव

युवक की मौत की खबर जिले में फैलते ही तनाव का माहौल पैदा हो गया. बहराइच शहर, फखरपुर कस्बा और कुछ अन्य स्थानों पर हिन्दू संगठनों ने विसर्जन जुलूस रोक दिए. वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोगों ने जिला अस्पताल के बाहर युवक का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों के साथ मौजूद रामलीला कमेटी अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मूर्ति विसर्जन हो रहा था. महसी तहसील के महाराजगंज में जुलूस पर पथराव किया गया. हिंदू संगठन से जुड़े एक कार्यकर्ता पर गोली चलाई गई. एक नहीं कई गोलियां लगी हैं. नाखून भी नोचे गये हैं. ऐसा लगता है कि उसे जानबूझकर मारा गया है.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें