सुप्रीम कोर्ट में इस बार होली की छुट्टी के दौरान भी सुनवाई जारी रहेगी. इस बार होली की सप्ताह भर की छुट्टी के दौरान एक अवकाश कालीन पीठ मामलों की सुनवाई करने का काम करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह होली की सात दिन की छुट्टी के दौरान अत्यंत महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए एक अवकाशकालीन पीठ गठित करेगा.
प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे ने कहा कि यह पीठ होली के दिन सुनवाई नहीं करेगी, लेकिन सप्ताह के दौरान सुनवाई करेगी. फिलहाल, शीर्ष न्यायालय में एक अवकाशकालीन पीठ है जो गर्मियों की करीब दो महीने की छुट्टियों के दौरान काम करती है.
प्रधान न्यायाधीश जस्टिस बोबडे ने एक वकील द्वारा एक मामले का उल्लेख करने और तत्काल सुनवाई की मांग के बाद यह बयान दिया. दरअसल, वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की. एजी केके वेणुगोपाल ने भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की खंडपीठ को जानकारी दी कि केंद्र 2 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करेगा. भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने कपिल सिब्बल से कहा कि होली के विराम के बाद इस मामले का फिर से उल्लेख करें.