Dussehra Celebration: रावण दहन में शामिल हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी, राम-लक्ष्मण को लगाया तिलक

Dussehra Celebration: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के माधव दास पार्क में दशहरा समारोह में शामिल हुए.

By ArbindKumar Mishra | October 12, 2024 6:29 PM
an image

Dussehra Celebration: देशभर में दशहरे के अवसर पर रावण दहन का आयोजन किया गया. जम्मू-कश्मीर के डोडा में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले जलाए गए. इधर दशहरे के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के माधव दास पार्क में श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने कलाकारों को तिलक लगाकर अभिनंदन किया.

राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने राम-लक्ष्मण को लगाया तिलक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान की भूमिका निभाने वाले कलाकारों के माथे पर तिलक लगाया. राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने कलाकारों की आरती भी उतारी और उन्हें प्रणाम भी किया.

राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मौजूदगी में किया गया रावण दहन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दशहरा उत्सव के तहत लाल किले के माधवदास पार्क में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया.

रामलीला का आयोजन

माधवदास पार्क में रावण दहन के अवसर पर भव्य रामलीला का आयोजन किया गया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरा समारोह में रामलीला का भी आनंद लिया. कलाकारों ने रामायाण के दृश्य को जीवंत किया.

Exit mobile version