DUSU Election Result 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया’ (NSUI) ने एक बार फिर से परचम लहराया है. अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर कब्जा जमा लिया है. वहीं उपाध्यक्ष और सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की जीत हुई है.
रौनक खत्री ने अध्यक्ष पद पर दर्ज की जीत
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया’ (एनएसयूआई) के उम्मीदवार रौनक खत्री ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने एबीवीपी के ऋषभ चौधरी को 1300 से अधिक मतों से हराया. संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार लोकेश चौधरी ने जीत दर्ज की. उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के भानु प्रताप सिंह ने शानदार जीत दर्ज की. जबकि सचिव पर ABVP के मित्रविंदा कर्णवाल ने जीत दर्ज की. मित्रविंदा कर्णवाल को कुल 8533 वोट मिले. उन्होंने एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीणा और एसएफआई की अनामिका के को हराया. नम्रता जेफ मीणा को 8240 वोट मिले. उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में एबीवीपी के भानु प्रताप सिंह को कुल 9700 वोट मिले. जबकि एनएसयूआई के यश नांदल को 7592 वोट मिले. इस पद पर आइसा के आयुष मंडल भी मैदान में थे.
रिजल्ट एक नजर में
अध्यक्ष – रौनक खत्री (NSUI)
उपाध्यक्ष – भानु प्रताप सिंह (ABVP)
सचिव – मित्रविंदा कर्णवाल (ABVP)
संयुक्त सचिव – लोकेश चौधरी (NSUI)