12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election 2022 : द्वारका विधानसभा सीट पर क्या करेगी भाजपा, जानें क्या है यहां का समीकरण

Gujarat Election 2022 : द्वारका की बात करें तो यहां कुल मतदाता 261861 हैं जिसमें से 136,604 पुरुष हैं जबकि 125,252 महिला वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करतीं हैं. इस विधानसभा में 5 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं. जानें क्या है यहां का समीकरण

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल कुछ दिनों में फूंक दिया जाएगा. इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ भी चुनावी मैदान में नजर आ रही है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि हमारी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ‘आप’ की ओर से उम्मीदवारों की तीन सूची जारी भी की जा चुकी है. इस बीच यहां चर्चा कर दें कि इस बार द्वारका विधानसभा सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है जहां से लगातार तीन चुनाव में पबुभा माणेक भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और जीत दर्ज कर चुके हैं. ‘आप’ के चुनवी मैदान पर आ जाने से यहां का राजनीतिक समीकरण अलग ही नजर आ रहा है.

द्वारका विधानसभा सीट से 2017 में चुने गये भाजपा के पबुभा माणेक इसी सीट पर 1990 से चुनावी मैदान में हर किसी को मात देते आ रह हैं. उनके चुनवी रण पर नजर डालें तो 1990 से 2002 के चुनाव तक वो बतौर निर्दलीय यहां से जीते थे, लेकिन 2007 के चुनाव से तीन चुनाव भाजपा के टिकट पर लडे़ और जीते दर्ज की.

द्वारका सीट की क्यों होती है चर्चा

द्वारका नगरी की बात करें तो इसे गुजरात की पहली राजधानी की संज्ञा दी जाती है. भगवान कृष्ण के समय से इसे पौराणिक शहर माना जाता है. हिन्दुओं के महत्वपूर्ण तीर्थ धाम के तौर पर देश नहीं दुनिया में भी द्वारका नगरी का नाम लिया जाता है. यहां के द्वारकाधीश मंदिर के अलावा रुकमणी देवी मंदिर, गोमती घाट और बेट द्वारका के मंदिर भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहते हैं. द्वारका विधानसभा की यदि बात करें तो ये जामनगर लोकसभा का इलाका है.

Also Read: Gujarat Assembly Elections: गुजरात में CM अरविंद केजरीवाल ने आदिवासी समाज पर खेला दांव, किया बड़ा ऐलान
द्वारका के वोटरों के बारे में जानें

द्वारका की बात करें तो यहां कुल मतदाता 261861 हैं जिसमें से 136,604 पुरुष हैं जबकि 125,252 महिला वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करतीं हैं. इस विधानसभा में 5 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां 58.88%  मतदान हुआ था. 2017 के चुनाव में जहां पबुभा माणेक को 73471 वोट प्राप्त हुए थे वहीं कांग्रेस से प्रत्याशी आहिर मेरामण को 67692 वोट मिले थे. द्वारका की इस सीट में अनुसूचित जाति के 6.78% मतदाता हैं जबकि अनुसूचित जनजाति 1.29 प्रतिशत इस क्षेत्र में निवास करती है.

पबुभा माणेक पर जनता जताती है भरोसा

पबुभा माणेक एक ऐसा नाम है जिसपर पिछले तीन दशक से द्वारका विधानसभा सीट के लोग भरोसा जताते आ रहे हैं, लेकिन इस बार चुनाव में राजनीतिक समीकरण बदलने की बात कही जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि भाजपा तीन बार से ज्यादा बार चुनाव लड़ चुके उम्मीदवार को यदि उम्मीदवार नहीं बनाती, तो पबुभा माणेक क्या करेंगे ये देखने वाली बात होगी. इस सीट पर फिलहाल भाजपा भी असमंजस की स्थिति में दिख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें