Dwarka Expressway: पीएम मोदी ने किया द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, कहा- उड़ गई है ‘घमंडिया’ गठबंधन की नींद
Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन सोमवार को किया. जानें इसकी खास बातें
Dwarka Expressway: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते नजर आ रहे हैं. इस क्रम में वे सोमवार को गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम से देशभर में एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
‘घमंडिया’ गठबंधन की नींद उड़ गई: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ऐतिहासिक द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन किया और इसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैंने 2024 में अब तक 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री ने 114 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए कहा कि बेंगलुरु रिंग रोड परियोजना से आईटी शहर में यातायात सुगम हो जाएगा. मैं चाहता हूं कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को बड़े पैमाने पर और बड़ी तेजी से हासिल किया जाए. विपक्ष पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा सरकार के विकास कार्यों से कांग्रेस और उसके ‘घमंडिया’ गठबंधन की नींद उड़ गई है.
द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन किया. इससे राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात को सुचारू करने में मदद मिलेगी साथ ही भीड़भाड़ कम होगी. आठ लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा हरियाणा खंड के लागत की बात करें तो ये लगभग 4,100 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है. इसकी खास बात यह भी है कि ये दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और गुरुग्राम बाईपास से सीधा संपर्क भी स्थापित करेगा.
Indian Railways: रांची बनारस वन्दे भारत ट्रेन का कितना होगा किराया, PM मोदी करेंगे 12 मार्च को ऑनलाइन शुभारंभ
इन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया पीएम मोदी ने
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन अन्य प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया है, उनमें दिल्ली में नांगलोई-नजफगढ़ रोड से सेक्टर 24 द्वारका खंड तक 9.6 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली शहरी विस्तार रोड-दो भी शामिल है. प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से विकसित लखनऊ रिंग रोड के तीन खंड के साथ-साथ आंध्र प्रदेश में लगभग 2,950 करोड़ रुपये की लागत से विकसित राष्ट्रीय राजमार्ग-16 का आनंदपुरम-पेंडुर्थी-अनकापल्ली खंड का उद्घाटन किया.
देशभर में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखा पीएम मोदी ने
पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश में लगभग 3,400 करोड़ रुपये की लागत वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-21 के किरतपुर-से-नेरचौक खंड का भी आज उद्घाटन किया. कर्नाटक में 2,750 करोड़ रुपये की लागत वाले डोबास्पेट-हेस्कोटे खंड और देशभर के विभिन्न राज्यों में 20,500 करोड़ रुपये की लागत वाली 42 अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने देशभर में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखा हैं.