7000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा ई-कॉम एक्सप्रेस

ई-कॉमर्स उद्योगों को लॉजिस्टिक्स से जुड़े सभी समाधान उपलब्ध कराने वाली एक प्रमुख कंपनी, ई-कॉम एक्सप्रेस ने दो माह के दौरान देशभर में 7,000 से अधिक को नौकरी देने की घोषणा की है. कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मौजूदा कोविड-19 की वजह से अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के क्षेत्र में उत्पन्न संकट के बीच यह निर्णय लिया गया है.

By Agency | June 17, 2020 8:59 PM

नयी दिल्ली : ई-कॉमर्स उद्योगों को लॉजिस्टिक्स से जुड़े सभी समाधान उपलब्ध कराने वाली एक प्रमुख कंपनी, ई-कॉम एक्सप्रेस ने दो माह के दौरान देशभर में 7,000 से अधिक को नौकरी देने की घोषणा की है. कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मौजूदा कोविड-19 की वजह से अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के क्षेत्र में उत्पन्न संकट के बीच यह निर्णय लिया गया है. कंपनी ने कहा है कि अगले दो महीनों के दौरान अंतिम गंतव्य तक माल पहुंचाने, गोदामों का प्रबंधन, परिचालन, सूचना प्रौद्योगिकी और डेटा साइंस जैसे सभी क्षेत्रों में पूर्णकालिक पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी.

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे महानगरों के साथ-साथ अहमदाबाद, सूरत, चंडीगढ़, इंदौर, पटना, लखनऊ, कानपुर, भोपाल और जयपुर शहरों सहित पूरे देश में ये नियुक्तियां की जाएंगी. ई- कॉम एक्सप्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सौरभ दीप सिंगला ने कहा, “ई-कॉमर्स उद्योग जगत को लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी के रूप में, हमारे लिए कर्मचारी सर्वोपरि हैं और वे हमारे कारोबार से जुड़े हर काम की धुरी हैं. कठिनाइयों के इस दौर में, देश के विभिन्न शहरों में ऑनलाइन खरीदारी की मांग में बढ़ोतरी हुई है और सामानों को लोगों के घरों तक पहुंचाने के लिए हमें इसके दायरे एवं आकार को और विस्तृत करने की जरूरत है.”

उन्होंने कहा, ई-कॉम एक्सप्रेस ने इस साल त्योहारों की शुरुआत तक लगभग 35,000 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना तैयार कर ली है। इसके साथ-साथ, कंपनी संकट के इस दौर में अपनी जरूरतों को बड़ी कठिनाई से पूरा कर रहे समुदायों की मदद करने तथा उन्हें आमदनी का अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में योगदान देने के लिए बेहतर स्थिति में है। कंपनी देश के 29 राज्यों में मौजूद है तथा 2400 से अधिक शहरों एवं 25,000 से ज्यादा पिन-कोड में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है.

Next Article

Exit mobile version