वैक्सीन बनाने की हमारी क्षमता अंतरराष्ट्रीय सहयोग का परिणाम, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर बोले- दुनिया एक परिवार की तरह
International Cooperation Corona Vaccine India News भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मंगलवार को रायसिना डॉयलॉग में अपनी बात रखते हुए कहा कि कोरोना महामारी से पहले भी भारत सभी को मानवीय सहायता और आपदा प्रतिरोध प्रदान करता रहा है. भारत ने एक व्यावहारिक तरीके से प्रदर्शन किया है और हमारा विश्वास है कि दुनिया एक परिवार है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर जो लोग सवाल उठाते हैं, उन्हें मैं यह समझाना चाहता हूं कि वैक्सीन बनाने की हमारी क्षमता अंतरराष्ट्रीय सहयोग का परिणाम है. अंतरराष्ट्रीय सहयोग एक तरफा रास्ता नहीं है. हम कहीं न कहीं कुछ हद तक खुद को बदल कर दूसरों को देते हैं.
International Cooperation Corona Vaccine India News भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मंगलवार को रायसिना डॉयलॉग में अपनी बात रखते हुए कहा कि कोरोना महामारी से पहले भी भारत सभी को मानवीय सहायता और आपदा प्रतिरोध प्रदान करता रहा है. भारत ने एक व्यावहारिक तरीके से प्रदर्शन किया है और हमारा विश्वास है कि दुनिया एक परिवार है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर जो लोग सवाल उठाते हैं, उन्हें मैं यह समझाना चाहता हूं कि वैक्सीन बनाने की हमारी क्षमता अंतरराष्ट्रीय सहयोग का परिणाम है. अंतरराष्ट्रीय सहयोग एक तरफा रास्ता नहीं है. हम कहीं न कहीं कुछ हद तक खुद को बदल कर दूसरों को देते हैं.
Those who question international cooperation, I want people to understand that our ability to make vaccines is a result of international cooperation. International cooperation is not a one-way street where we give to others, somewhere short changing ourselves: EAM pic.twitter.com/O80jov7vfa
— ANI (@ANI) April 13, 2021
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अपने फ्रांसीसी समकक्ष जीन यवेस ली द्रियान के साथ बातचीत की. इस दौरान दोनों प्रमुख नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों सहित कोरोना संकट के बाद के ज्वाइंट एजेंडे पर सहयोग के साथ काम करने को लेकर विचार विमर्श किया. तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए फ्रांस के विदेश मंत्री ने डॉ़ एस जयशंकर के साथ शिष्टमंडल स्तर की बातचीत की.
Even before the pandemic, India has been providing humanitarian assistance, disaster resistance to all. We have demonstrated in a practical manner, our belief that the world is a family: EAM Dr S Jaishankar at Raisina Dialogue pic.twitter.com/OFnaQa1LrX
— ANI (@ANI) April 13, 2021
वहीं, बैठक के बाद भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि फ्रांस के विदेश मंत्री जे वाई द्रियान के साथ सहज, व्यापक और सार्थक वार्ता हुई. भारत और फ्रांस कोरोना संकट के बाद के ज्वाइंट एजेंडे पर करीबी सहयोग के साथ काम करेंगे. जानकारी के मुताबिक, जीन यवेस ली द्रियान का वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भी वार्ता करने का कार्यक्रम है.
Upload By Samir