Gujarat Election 2022 : पिछले दिनों भाजपा की ओर से एक वीडियो जारी करके आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया पर निशाना साधा था. इस वीडियो में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के बारे में कुबछ बोलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि पहले एक ‘‘इटली की महिला” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘‘अपमान” करती थीं, अब ‘‘एक इटालिया उनकी (मोदी) मां का अपमान कर रहे हैं.”
हालांकि, भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन गुजरात में चुनावी रैलियों के दौरान स्पष्ट तौर पर उनके निशाने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया ही थे. आपको बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्म इटली में हुआ था. केंद्रीय मंत्री ने चुनावी राज्य गुजरात के सुरेंद्रनगर और वाधवा में तीन जनसभाओं को संबोधित किया और इस दौरान कांग्रेस और ‘आप’ पर जोरदार हमला किया. ठाकुर ने दावा किया कि गुजरात ने पहले भी इस ‘‘अपमान” को स्वीकार नहीं किया था, वह इसे अब भी स्वीकार नहीं करेगा. गुजरात इसका करारा जवाब देगा.
Also Read: Gujarat Election 2022: पारडी विधानसभा सीट पर किसकी होगी जीत ? जानें क्या है जनता का मिजाज
गुजरात भाजपा ने वीडियो जारी किया और पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने भी इसे ट्वीट किया है. इसकी तारीख ज्ञात नहीं है लेकिन यह पुराना लगता है. इटालिया प्रधानमंत्री के खिलाफ अपनी कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए बयान दर्ज कराने गुरुवार को नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय पहुंचे थे तो उन्हें कुछ घंटे के लिए रोका गया. चलती कार में बनाये गये इस नये वीडियो में इटालिया को कथित रूप से कहते सुना जा सकता है, ‘‘आप ‘नीच’ नरेंद्र मोदी को उनकी जनसभाओं के खर्च सार्वजनिक करने को क्यों नहीं कहते. और उनकी मां हीराबा भी नाटक कर रही हैं. मोदी 70 साल के करीब हैं, वहीं हीराबा जल्द 100 साल की होंगी, फिर भी दोनों की नौटंकी चालू है.”