16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Earth Hour 2022: दुनिया भर में रात 8.30 बजे से 1 घंटे के लिए बंद की गईं लाइटें, जानें क्या है अर्थ आवर

Earth Hour 2022: भारत समेत पूरी दुनिया में शनिवार को अर्थ आवर मनाया गया. इसी कड़ी में प्रकृति और ग्रह के समर्थन में पूरे विश्व में आज रात 8.30 बजे से एक घंटे के लिए लाइटें बंद की गईं.

Earth Hour 2022: भारत समेत पूरी दुनिया में शनिवार को अर्थ आवर मनाया गया. इसी कड़ी में प्रकृति और ग्रह के समर्थन में पूरे विश्व में आज रात 8.30 बजे से एक घंटे के लिए लाइटें बंद की गईं. बता दें कि ऊर्जा संरक्षण पर जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल मार्च के आखिरी शनिवार को दुनिया भर में मनाया जाने वाला अर्थ आवर गैर-जरूरी बिजली बंद करने के लिए प्रोत्साहित करता है. बता दें कि अर्थ आवर को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए बनाया गया है.

भारत में भी मनाया गया अर्थ आवर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी राष्ट्रपति भवन में अर्थ आवर मनाया गया. अर्थ आवर के दौरान रात 8:30 से 9:30 बजे के बीच राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक की लाइटें बंद हुईं. अर्थ आवर खत्म होने के बाद राष्ट्रपति भवन में लाइटें जला दी गईं. वहीं, अर्थ आवर शुरू होने के बाद कोलकाता के हावड़ा ब्रिज का और मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) बिल्डिंग की लाइटों को बंद कर दिया गया.


क्या है अर्थ आवर डे

अर्थ आवर दुनियाभर में एक वार्षिक रूप से मनाया कार्यक्रम है, लेकिन इसका असर लोगों पर लंबे समय तक होता है. इस दिन दुनियाभर में लोग एक घंटे के लिए बिजली की खपत को बंद कर देते हैं. इस कारण इसे अर्थ आवर कहा जाता है. यह कार्यक्रम दुनिया के कुछ चुनिंदा जमीनी कार्यक्रमों में से एक हैं, जिसमें करोड़ों की संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं. अर्थ आवर डे को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया में ऊर्जा की बड़े स्तर पर खपत को बचाना और प्रकृति की सुरक्षा के लिए जलवायु परिवर्तन और सतत विकास पर ध्यान केंद्रित करना है.

साल 2007 से हर साल किया जा रहा है अर्थ आवर का आयोजन

अर्थ आवर डे की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है कि प्रकृति के नुकसान और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा पर जल्द से जल्द प्रकाश डालने को लेकर दुनिया भर के लाखों लोगों, व्यवसायों और नेताओं को एक साथ लाएं. प्रकृति के नुकसान और कोरोना महामारी के बढ़ते असर को देखते हुए अर्थ आवर दुनिया के लोगों को इस मुद्दे पर बोलने के लिए ऑनलाइन एकजुट करेंगा. अर्थ आवर का आयोजन साल 2007 से ही हर साल किया जा रहा है. दुनियाभर के सैकड़ों देशों के करोड़ों लोग हर साल इस वैश्विक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं. इस दिन दुनिया के कई ऐतिहासिक इमारतों की रौशनी को भी बंद कर दिया जाता है.

Also Read: Covid Vaccination: विदेश जाने के इच्छुक लोग पैसे दे लगवा सकेंगे बूस्टर डोज, सरकार से जल्द मिलेगी अनुमति!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें