धरती की स्पीड से टेंशन: पहले से ज्यादा तेज घूम रही है पृथ्वी, रफ्तार बढ़ने से कम होंगे दिन-रात के घंटे?
Earth Speed: धरती की रफ्तार बढ़ने से वैज्ञानिक टेंशन में हैं. हम सभी जानते हैं कि 24 घंटे में दिन और रात होते हैं. धरती अपनी धुरी पर एक चक्कर लगाने में 24 घंटे का वक्त लगाती है. अगर धरती की धुरी पर घूमने की रफ्तार बढ़ जाए तो टेंशन बढ़ने के चांसेज भी ज्यादा हैं. वैज्ञानिकों की मानें तो पिछले 50 सालों के दौरान धरती अपनी धुरी पर तेजी से घूमने लगी है. इससे दिन-रात 24 घंटे से कम होने लगे हैं.
Earth Speed: धरती की रफ्तार बढ़ने से वैज्ञानिक टेंशन में हैं. हम सभी जानते हैं कि 24 घंटे में दिन और रात होते हैं. धरती अपनी धुरी पर एक चक्कर लगाने में 24 घंटे का वक्त लगाती है. अगर धरती की धुरी पर घूमने की रफ्तार बढ़ जाए तो टेंशन बढ़ने के चांसेज भी ज्यादा हैं. वैज्ञानिकों की मानें तो पिछले 50 सालों के दौरान धरती अपनी धुरी पर तेजी से घूमने लगी है. इससे दिन-रात 24 घंटे से कम होने लगे हैं.
Also Read: सूरज में विस्फोट से धरती पर मोबाइल सिग्नल बंद, सैटेलाइट टीवी पर भी असर? पढ़िए आपके लिए क्या है खास…
12 महीनों में 28 बार टूटा रिकॉर्ड
वेबसाइट डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा साल 2020 से हो रहा है. वैज्ञानिकों ने 1960 के बाद पृथ्वी की गति को लेकर आंकड़ें जमा किए. उसके मुताबिक ‘19 जुलाई 2020 को सबसे छोटा दिन हुआ था.’ पेरिस स्थित इंटरनेशनल अर्थ रोटेशन सर्विस के वैज्ञानिकों के आंकड़ों के मुताबिक ‘19 जुलाई 2020 को दिन 24 घंटे से 1.46 मिलि सेकेंड कम रहा. पिछले 12 महीनों में यह रिकॉर्ड 28 बार टूट चुका है.’
निगेटिव लीप सेकेंड क्या होता है?
वैज्ञानिकों का दावा है कि औसतन एक दिन में 24 घंटा 0.5 सेकेंट कम हो गया है. इसे ‘निगेटिव लीप सेकेंड’ नाम दिया गया है. धरती के घूमने की गति बढ़ने और दिन-रात के घंटों में कमी से टाइम कैलकुलेशन बदलना पड़ेगा. जबकि, कम्युनिकेशन मशीन, सैटेलाइट सोलर सिस्टम को बदलना होगा. इसे सूरज, चांद, तारों की स्थिति के अनुसार सेट किया जाता है. क्योंकि, हमारे लिए 24 घंटे में दिन और रात होता है.
Also Read: Rock N Roll म्यूजिक पर बाबा का गज़ब डांस, वीडियो में दिखे जबरदस्त मूव्स, फैंस बोले ‘साधु बाबा रॉक्स’
50 सालों में जोड़े गए 27 लीप सेकेंड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले पांच दशकों में कई बार लीप सेकेंड जोड़े जा चुके हैं. साल 1970 से अब तक 27 लीप सेकेंड जोडे़ गए हैं. धरती की घूमने की गति में होने वाले बदलाव के कारण ऐसा किया जाता है. आखिरी बार 31 दिसंबर 2016 को लीप सेकेंड जोड़ा गया था. अब, लीप सेकेंड की जगह ‘निगेटिव लीप सेकेंड’ जोड़ने की बात हो रही है. धरती की रफ्तार बढ़ने से मौसम पर भी असर तय है.
Posted : Abhishek.