महाराष्ट्र के अकोला में आया भूकंप, एक महीने में भारत में 50 से अधिक बार हिली धरती
मुंबई : महाराष्ट्र के अकोला में मंगलवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किये गये. यह भूकंप शाम करीब 5 बजकर 28 मिनट पर आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 दर्ज की गयी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर इसकी पुष्टि की गयी है. केंद्र ने बताया कि अकोला से 129 किलोमीटर दक्षिण में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 दर्ज की गयी है.
मुंबई : महाराष्ट्र के अकोला में मंगलवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किये गये. यह भूकंप शाम करीब 5 बजकर 28 मिनट पर आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 दर्ज की गयी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर इसकी पुष्टि की गयी है. केंद्र ने बताया कि अकोला से 129 किलोमीटर दक्षिण में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 दर्ज की गयी है.
आपको बता दें कि देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. सोमवार को मिजोरम में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. इससे कुछ इलाकों में सड़कों में दरार पड़ गयी. कई मकानों के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है. इसमें राहत भरी खबर यह रही कि इसमें किसी की भी जान नहीं गयी है.
राज्य के भूगर्भशास्त्र और खनिज संसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले से उन्होंने बताया कि भूकंप तड़के चार बज कर दस मिनट पर आया था और उसका केंद्र भारत म्यांमार सीमा पर स्थित चम्फाई जिले के जोखावतार में था.
उन्होंने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण चम्फाई जिले में एक चर्च समेत कई भवन और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयी. उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण कई स्थानों पर सड़कों और राजमार्गों पर दरार आ गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री जोरमथांगा को केंद्र से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.
रविवार को शाम 4 बजकर 10 मिनट पर राज्य में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके झटके मेघालय तक महसूस किये गये थे. इससे पहले, 18 जून को 4.6 तीव्रता का भूकंप यहां आया था. पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर और गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. गुजरात में तो दो दिनों में 20 से ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.