17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Earthquake: पोर्ट ब्लेयर में भूकंप के झटके, 4.4 तीव्रता आंकी गयी

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके से पहले जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार दोपहर लगभग 3:02 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप पोर्ट ब्लेयर से करीब 256km दक्षिण-पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप की तीव्रता 4.4 आंकी गयी है. भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके से पहले जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर केंद्र शासित प्रदेश के डोडा जिले में भूकंप के कम तीव्रता के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई पर था. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Also Read: Earthquake Reason: अफगानिस्तान में तबाही, जानिए क्यों बड़े भूकंप के निशाने पर रहता है हिन्दुकुश

क्यों आता है भूकंप

हमारी धरती चार परतों में बंटी है. जिसमें टैक्टोनिक 12 प्लेटें हैं. प्लेटों के निचे तरल लावा है. जिसमें सभी प्लेट्स तैर रही हैं. इनके टकराने से ऊर्जा निकलती है, जिसे भूकंप कहा जाता है. दरअसल सभी प्लेट्स धीरे-धीरे घूमती रहती हैं. इसी दौरान कभी-कभी ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं.

Also Read: Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, 1000 लोगों की मौत, रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता

भूकंप आने पर क्या करें

भूकंप आने पर फौरन घर से बाहर निकलकर खुली जगह पर चले जाना चाहिए. अगर घर पर ही हैं, तो टेबल या पलंग के नीचे बैठ जाना चाहिए. हाथों से सिर के साथ-साथ सुरक्षित अंगों को बचाने की कोशिश करनी चाहिए. भूकंप महसूस होते ही बिजली से चलने उपकरणों को तुरंत बंद कर देना चाहिए और प्लग निकाल देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें