Earthquake: भूकंप के झटके से दिल्ली-NCR हिला, पाकिस्तान में था केंद्र, जानें पल पल की अपडेट
Earthquake: बुधवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Earthquake: बुधवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र पाकिस्तान में था. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि झटके हल्के थे. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के डेरा गाजी खान में था, जहां इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई. इस प्रकार का भूकंप मध्यम श्रेणी में आता है और इससे नुकसान की संभावना होती है. उत्तर भारत के जम्मू, कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भी भूकंप का असर देखा गया.
दिल्ली-एनसीआर की ऊंची इमारतों में रहने वाले कई लोगों ने भूकंप को महसूस किया और घरों से बाहर निकल आए. कुछ लोगों ने अपने अनुभव साझा किए, जबकि कई ने झटकों को महसूस नहीं किया. ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी के निवासी ने बताया कि वह 15वीं मंजिल पर थे और हल्का कंपन महसूस किया, जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने इसे नहीं महसूस किया. बाद में उन्होंने समाचारों में देखा कि भूकंप पाकिस्तान में आया था, जिसका असर उन्होंने महसूस किया. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों में भूकंप आने पर इसका असर भारत के कुछ राज्यों में भी महसूस किया जाता है.