Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, देर तक हिलती रही पूरे उत्तर भारत की धरती, दहशत में लोग
भूकंप की तीव्रता इतने तेज थी कि दहशत से लोग अपने घरों से भागकर बहर निकल आये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 156 किमी की गहराई में था.
अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में 6.6 तीव्रता का भूकंप आने के बाद मंगलवार रात दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए. शक्तिशाली भूकंप सोमवार रात 10 बजकर 17 मिनट पर आया. हालांकि भूकंप से भारत में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
भूकंप के झटकों के बाद दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए
भूकंप की तीव्रता इतने तेज थी कि दहशत से लोग अपने घरों से भागकर बहर निकल आये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 156 किमी की गहराई में था.
पाकिस्तान में भूकंप से 9 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल
पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.8 थी. जिसमें बड़े नुकसान की खबर है. पाकिस्तान में भूकंप से 9 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. इस्लामाबाद, पेशावर, लाहौर और रावलपिंडी जैसे शहरों में भी भूकंप झटके महसूस किए गए. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने बताया कि भूकंप के समय, रावलपिंडी के एक बाजार में भगदड़ की सूचना मिली. खबर में कहा गया है कि खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी में एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के कम से कम पांच सदस्य घायल हो गए.
इन राज्यों में भी महसूस किये गये भूकंप के झटके
हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में भी झटके महसूस किए गए. एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप के ठीक बाद जम्मू क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मोबाइल सेवा बाधित हो गई. एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र अक्षांश पर 36.09 डिग्री उत्तर और देशांतर पर 71.35 डिग्री पूर्व में 156 किमी की गहराई में था. उत्तरकाशी और चमोली सहित उत्तराखंड के कई स्थानों पर भी झटके महसूस किए गए.
लोगों का दावा भूकंप से एक इमारत झुक गई
झटकों के बाद पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में लोग घरों से बाहर निकल गए। कुछ लोगों ने दावा किया कि एक इमारत झुक गई, लेकिन यह सूचना गलत निकली. अधिकारियों ने कहा कि एक इमारत के झुकने के बारे में सूचना के बाद दमकल की दो गाड़ियों को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर में भेजा गया.