Earthquake in Jammu and Kashmir: शनिवार को दिल्ली (Earthquake Delhi), नोएडा समेत जम्मू-कश्मीर (Earthquake in Jammu and Kashmir) में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. एहतियातन लोग घरों से बाहर निकल गए. भूकंप की तीव्रता 5.9 बताया जा रहा है. कश्मीर, नोएडा और अन्य इलाकों में भूकंप के झटके आने के बाद लोग घरों से बाहर की ओर दौड़े. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान स्थित हिंदू कुश बताया जा रहा है.
भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 रही. लोगों को भूकंप का पता उस समय चला जब अचानक घरों के सामान हिलने लगे. पंखा, झूलर भूकंप के कारण हिलते नजर आये. भूकंप शनिवार सुबह 9:45 बजे आया. इसका केन्द्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र था.
An earthquake with a magnitude of 5.7 on the Richter Scale hit Afghanistan-Tajikistan Border Region at 9:45 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/74f7Qrj10T
— ANI (@ANI) February 5, 2022