Jammu-Kashmir Earthquake : जम्मू-कश्मीर के बारामूला इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिससे लोग सहम गए. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 रही. भूकंप सुबह करीब 6.45 बजे आया जिसके बाद लोग अपने घरों से खुले स्थान की ओर भागे. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि सोए लोगों की नींद तुरंत खुल गई. हालांकि, किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर अभी तक नहीं है. भूकंप की गहराई 5 किमी बताई जा रही है.
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का पहला झटका सुबह 6.45 बजे महसूस किया गया. 34.17 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 दर्ज की गई. पहले भूकंप का केंद्र उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में था.
Read Also : Earthquake: जम्मू-कश्मीर से लेकर पाकिस्तान तक डोली धरती, ताइवान में 600 लोग अभी भी फंसे, जानें क्यों आता है भूकंप
मंगलवार सुबह 6.52 बजे 34.20 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.31 डिग्री पूर्वी देशांतर पर भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.8 दर्ज की गई. दूसरे भूकंप का केंद्र भी बारामूला में था और यह जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था.