12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रथ यात्रा से एक दिन पहले भूकंप के झटके से हिली ओडिशा की धरती

Earthquake in Odisha , jagannath Puri Ratha Yatra , Complete shutdown in Puri district : सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद कड़ी शर्तों के साथ 23 जून से पुरी में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस बीच ओडिशा में भूकंप के झटके सोमवार शाम 4 बजकर 40 मिनट पर महसूस किये गये. भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 दर्ज की गई है.

भुवनेश्वर : सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद कड़ी शर्तों के साथ 23 जून से पुरी में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस बीच ओडिशा में भूकंप के झटके सोमवार शाम 4 बजकर 40 मिनट पर महसूस किये गये. भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 दर्ज की गई है.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार ओडिशा के रायगढ़ जिले के काशीपुर इलाके में भूकंप के झटके महसूस किये गये. देश में जहां कोरोना संकट अपने चरम पर है, वहीं दूसरी ओर देश के अलग-अलग हिस्‍से में भूकंप के भी झटके महसूस किये जा रहे हैं.

मिजोरम में 5.3 तीव्रता का भूकंप आने से मकान क्षतिग्रस्त, सड़कों पर आई दरारें

मिजोरम में सोमवार तड़के 5.3 तीव्रता का भूकंप आया जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गए और सड़कों पर कई जगह दरारें आ गईं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Also Read: Jagannath Puri Rath Yatra : आज रात 9 बजे से बुधवार दोपहर 2 बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगा पुरी जिला

मिजोरम में भूकंप तड़के चार बज कर दस मिनट पर आया था और उसका केंद्र भारत म्यांमा सीमा पर स्थित चम्फाई जिले के जोखावतार में था. भूकंप के कारण चम्फाई जिले में एक चर्च समेत कई भवन और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई. भूकंप के कारण कई स्थानों पर सड़कों और राजमार्गों पर दरार आ गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री जोरमथांगा को केंद्र से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, मिजोरम में भूकंप की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री श्री जोरमथांगा से बात हुई. केंद्र से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जोरमथांगा से बात कर स्थिति का जायजा लिया और उन्हें यथासंभव सहायता का आश्वासन दिया. रविवार को शाम चार बज कर करीब दस मिनट पर राज्य में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके झटके मेघालय तक महसूस किए गए थे. इससे पहले, 18 जून को 4.6 तीव्रता का भूकंप यहां आया था.

Also Read: Corona Pandemic : पुुरी में कल निकलेगी ऐतिहासिक रथयात्रा, सुप्रीम कोर्ट ने इन शर्तों के साथ दी छूट
दिल्‍ली में दो महीने में 14 आर महसूस किये गये भूकंप के झटके

गौरतलब है कि दो महीने में दिल्‍ली में भूकंप के छोटे-बड़े 14 झटके महससू किये गये हैं. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. दिल्‍ली के अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर में भी दो-दो बार भूकंप आ चुका है.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें