Earthquake Latest Updates : भूकंप से हिल गया आधा देश, कड़कड़ाती ठंड में कंबल लेकर बाहर भागे उमर अब्दुल्ला, बोले राहुल गांधी -हिल रहा है पूरा कमरा
Earthquake Latest Updates : आधा भारत शुक्रवार रात हिल गया. बीती रात यानी 12 फरवरी की रात 10.34 बजे धरती कांपने लगी. धरती की इस थर्राहट से कश्मीर से लेकर छत्तीसगढ़ तक कांप गए. Earthquake in bihar,jharkhand,up,delhi,mp,cg,punjab
-
आधा भारत शुक्रवार रात हिल गया
-
12 फरवरी की रात 10.34 बजे धरती कांपने लगी
-
कश्मीर से लेकर छत्तीसगढ़ तक आया भूकंप
आधा भारत शुक्रवार रात हिल गया. बीती रात यानी 12 फरवरी की रात 10.34 बजे धरती कांपने लगी. धरती की इस थर्राहट से कश्मीर से लेकर छत्तीसगढ़ तक कांप गए. भूकंप का असर हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई इलाकों में नजर आया. खबरों की मानें तो ताजिकिस्तान में 5.9 तीव्रता का रात 10.31 बजे भूकंप आया. इसकी गहराई 91.6 किलोमीटर थी.
ताजिकिस्तान में शुक्रवार रात शक्तिशाली भूकंप आया जिसके झटके दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप विज्ञान विभाग ने पहले भूलवश बताया था कि भूकंप का केंद्र पंजाब के अमृतसर में 19 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. हालांकि उसने बाद में संशोधित बयान जारी कर पुष्टि की कि भूकंप दरअसल ताजिकिस्तान में आया.
विभाग ने कहा कि यह गलती सॉफ्टवेयर के कारण हुई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। भूकंप रात 10 बजकर 34 मिनट पर आया. इसमें जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. भूकंप से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत अनेक स्थानों पर लोगों में दहशत फैल गई. भूकंप के डर से लोग घरों से बाहर निकल आए.
Not since the earthquake of 2005 have the tremors in Srinagar been bad enough to force me out of the house. I grabbed a blanket & ran. I didn’t remember to take my phone & so was unable to tweet “earthquake” while the damn ground was shaking.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 12, 2021
जब भूकंप आया तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी शिकागो विश्वविद्यालय के छात्रों से डिजिटल तरीके से संवाद कर रहे थे, तभी उन्होंने कहा कि पूरा कमरा हिल रहा है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि 2005 में आए भूकंप के बाद से श्रीनगर में आया कोई झटका इतना शक्तिशाली नहीं था जिसने मुझे घर से बाहर जाने को मजबूर किया हो. मैंने कंबल लिया और भागा. मुझे अपने साथ फोन ले जाना भी याद नहीं रहा, इसलिए जब जमीन हिल रही थी तब ‘भूकंप’ ट्वीट नहीं कर पाया.
My interaction with Prof Dipesh Chakrabarty & students of The University of Chicago, Institute of Politics. https://t.co/5OgHVuQEhB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 12, 2021
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि भूकंप के बाद अमृतसर या पंजाब के अन्य हिस्सों में क्षति की अभी तक कोई सूचना नहीं है. पंजाब पुलिस और स्थानीय प्रशासन के शीर्ष अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.
अमृतसर के पुलिस आयुक्त सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि स्वर्ण मंदिर में सब कुछ सामान्य था और अनुयायी रोजमर्रा की तरह ही सेवा कर रहे थे. एनसीएस के संचालन प्रमुख जेएल गौतम ने कहा कि भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान था. शुरुआती जांच में पता चला था कि केंद्र अमृतसर था. हमने उस जानकारी को संशोधित किया है.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा कि संदेश ‘प्रणाली में गलती’ से लिया गया था और इसे ठीक कर दिया गया है. एनसीएस ने कहा था कि भूकंप के दो झटके आए, ताजिकिस्तान में रात 10.31 पर और अमृतसर में रात 10.34 पर. बाद में गौतम ने कहा, एक ही झटका आया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी भूकंप के झटकों के बारे में ट्वीट कर सभी की कुशलक्षेम की प्रार्थना की. भूकंप के झटके से आधा देश हिलने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Amitabh Kumar