Earthquake: भूकंप के दो-दो झटकों से हिला अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, रिक्टर स्केल पर 5.3 रही तीव्रता

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रविवार को कुछ ही घंटों में भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार 4.01 बजे दूसरा झटका महसूस किया गया.

By ArbindKumar Mishra | April 9, 2023 6:34 PM
an image

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रविवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किये गये. सबसे पहले निकोबार द्वीप पर दोपहर करीब 2.59 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया. जिसकी तीव्रता 4.1 थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार इसकी गहराई 10 किलोमीटर निचे थी.

निकोबार में कुछ ही घंटों में भूकंप का दूसरा झटका

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रविवार को कुछ ही घंटों में भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार 4.01 बजे दूसरा झटका महसूस किया गया. जिसकी तीव्रता 5.3 मांपी गयी. दूसरे भूकंप की गहराई भी निकोबार द्वीप समूह के 10 किलोमीटर नीचे थी.

उत्तराखंड भूकंप उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, जनहानि

उत्तरकाशी जिले में बृहस्पतिवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए जिससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए. जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक सुबह 05:40 पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तीन मापी गई जिसका केंद्र उत्तरकाशी था. भूकंप की गहराई जमीन से पांच किमी नीचे रही. उत्तरकाशी में आए भूकंप की तीव्रता कम थी लेकिन लेकिन उसके झटके जोरदार महसूस किए गए और भय के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए. आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि जिले में कहीं से किसी जनहानि या अन्य प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

Also Read: Earthquake Alert: हर साल 5 सेमी सरक रहा है भारतीय टेक्टोनिक प्लेट, NGRI चीफ की चेतावनी- आ सकता है बड़ा भूकंप

Next Article

Exit mobile version